नई भूमिका स्वीकारने से जीवन अधिक सुखी : गडकरी

Changing problem into an opportunity will make the life more happy
नई भूमिका स्वीकारने से जीवन अधिक सुखी : गडकरी
नई भूमिका स्वीकारने से जीवन अधिक सुखी : गडकरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने बदलाव की प्रक्रिया को स्वीकारने का आह्वान करते हुए कहा है कि समस्या को अवसर में रुपांतरित करने से जीवन अधिक सुखी होगा। वरिष्ठ नागरिकों को आनंदमय जीवन के टिप्स सुझाते हुए गडकरी ने जोर देकर कहा कि जीवन में नकारात्मक विचारों को स्थान नहीं दिया जाना चाहिए। जीवन मर्यादित है, जीवन के हर स्तर पर अलग-अलग भूमिका रहती है। काल अनुरूप भूमिका बदलती रहती है। पुरानी भूमिका को छोड़कर नई भूमिका से जुड़ना आवश्यक है। बोलचाल, स्वभाव व व्यवहार में भी बदलाव आवश्यक है।

सुरेश भट सभागृह में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मेलन में गडकरी बोल रहे थे, अध्यक्षता पूर्व सांसद दत्ता मेघे ने की। राज्य के सामाजिक न्यायमंत्री राजकुमार बडोले, पंजाबराव देशमुख विद्यापीठ की पूर्व कुलगुरु aडॉ. शरद निंबालकर समेत जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे।

वरिष्ठों के अनुभव का लाभ लेना चाहिए
सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के आधार हैं। युवाओं ने वरिष्ठों के अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राजू मिश्रा ने किया। आभार मेहमूद अंसारी ने माना। आयोजन समिति में रत्नाकर राऊत, बबन वानखेड़े, सुभाष कोरडे, नरेंद्र पांडे, एड.उषा पांडे, प्रतापसिंह चौहान शामिल थे।

गार्डन भी तैयार किए जा रहे 
गडकरी ने कहा कि वृद्धावस्था में अकेलापन बढ़ता है, निराशा की भावना बढ़ती है। समाज में वृद्धाश्रम बढ़ रहे हैं। कठिन स्थिति में बच्चों को माता-पिता पढ़ाते हैं, बाद में बच्चे माता-पिता की उपेक्षा करने लगते हैं। माता-पिता की सेवा अंतिम समय तक करनेवाले बच्चों की भी कमी नहीं है। सफलता, असफलता, सुख आनंद, आशा-निराशा काे जीवन का भाग मानते हुए वरिष्ठों ने सदैव क्रियाशील रहना चाहिए। वरिष्ठों को समय बिताने के लिए शहर में दो उद्यान तैयार किए जा रहे हैं।

वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन आयोजन समिति की ओर से कविवर्य सुरेश भट सभागृह, रेशमबाग में आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजनों की प्रस्तुति दी।
 

Created On :   18 Jun 2018 1:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story