अाखिरकार सोनोग्राफी-फिजियोथेरेपी सेंटर सील, मनपा की कार्रवाई

Characteristic Sonography-Physiotherapy Center Seal
अाखिरकार सोनोग्राफी-फिजियोथेरेपी सेंटर सील, मनपा की कार्रवाई
अाखिरकार सोनोग्राफी-फिजियोथेरेपी सेंटर सील, मनपा की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगर पालिका ने शुक्रवार को इंदोरा चौक के एक अपार्टमेंट में अवैध तरीके से चल रहे सोनोग्राफी व फिजियोथेरेपी केंद्र को सील कर दिया। मनपा से मनपा ने 5 जुलाई को center को आधिकारिक रूप से बंद करने के लिए 5 सप्ताह का नोटिस दिया था, किन्तु इसे center के संचालक ने गंभीरता से नहीं लिया। 

स्थानीय निवासियों को हो रही थी परेशानी

अपार्टमेंट में लंबे समय से दोनों center संचालित हो रहे थे, जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दरवाजों के सामने भीड़ और नीचे पार्किंग में customers की गाड़ियां पार्किंग होने से वहां के निवासी मुश्किल में थे। इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग और जोन कार्यालय में की गई थी, किन्तु प्रशासनिक स्तर पर भी तमाम शिकायतों का दबाने का प्रयास चलता रहा। गत 20 जून की मनपा सभा में नगरसेवक धर्मपाल मेश्राम ने यह मुद्दा उठाया और सभी वरिष्ठ सदस्यों ने समर्थन जताते हुए दोनों center"s पर कार्रवाई की मांग की थी और तभी इन्हें बंद करने का निर्णय लिया गया।               

Created On :   11 Aug 2017 5:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story