- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Chargesheet filed against Rana couple, statements of 23 witnesses in 85-page chargesheet
हनुमान चालीसा का पाठ: राणा दंपति के खिलाफ आरोप पत्र दायर, 85 पन्नों की चार्जशीट में 23 गवाहों के बयान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषण के बाद सुर्खियों में आयी अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा व उनके पति विधायक रवि राणा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मुंबई की स्थानीय कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया है। पुलिस ने राणा दंपति के खिलाफ 85 पन्नों का यह आरोपपत्र भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (सरकारी अधिकारी के काम में अवरोध पैदा करना व उसके खिलाफ बल प्रयोग करना) व धारा 34 को लेकर दर्ज की गई एफआईआर के संबंध दाखिल किया हैं। आरोपपत्र में 23 गवाहों के बयानों को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि राणा दंपति इस मामले में जमानत पर हैं।
खार पुलिस ने इस मामले की जांच करने के बाद बुधवार को मुंबई की बोरिवली कोर्ट में राणा दंपति के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया हैं। पुलिस ने आरोपपत्र दायर करने से पहले राणा दंपति को एक नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद राणा दंपति कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। पुलिस ने जब कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया तो राणा दंपति के वकील ने कोर्ट में आवेदन दायर कर आरोपियों (राणा दंपति) को अदालत में व्यक्तिगत उपस्थिति से एक दिन के छूट देने का आग्रह किया। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
राणा दंपति पर उस समय एक महिला पुलिसकर्मी के साथ धक्कामुक्की करने का आरोप है। जब वह उनके घर में पूछताछ करने के लिए गई थी। शुरुआत में पुलिस ने राणा दंपति के खिलाफ दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने व राजद्रोह के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। आरोप है कि इस मामले में जब पुलिस राणा दंपति को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची तो राणा दंपति ने पुलिसकर्मी के साथ धक्कामुक्की की। इसके बाद राणा दंपति के खिलाफ धारा 353 के तहत पुलिस ने अलग से दूसरी एफआईआर दर्ज की। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
10 जून को होगा मतदान: राज्यसभा चुनाव में आमने सामने होगी भाजपा-शिवसेना
महाराष्ट्र: राज ठाकरे का पत्र घर-घर बांट रहे 8 मनसे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
बदल चुके हैं नियम : 24 साल बाद राज्यसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में होगा मतदान
एनसीबी ने पकड़ा: तीन करोड़ के ड्रग्स भरे कैप्सूल निगलकर मुंबई पहुंची महिला
महाराष्ट्र: लड़कियों को स्कूल जाने साइकिल उपलब्ध कराएगी कांग्रेस