- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- लकड़ी का अवैध परिवहन कर रही कार का...
लकड़ी का अवैध परिवहन कर रही कार का किया पीछा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । लकडिय़ों के अवैध परिवहन करने वालों के हौसले बुलंद है। पहले तो रात के अंधेरे में अवैध लकडिय़ों का परिवहन किया जाता था लेकिन अब दिन-दहाड़े लकडिय़ों की कटाई और इसका परिवहन बेखौफ किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला रविवार को सामने आया जहां बिछुआ के सिंगारदीप और बंधान के पास कार में सागौन की लकडिय़ों का चोरी-छिपे परिवहन किया जा रहा था। हालंाकि मुखबिर की सूचना में वन विभाग की टीम ने मौके पर वाहन को जब्त कर लिया है जहां से छह नग सागौन के ल_े 0.337 घनमीटर थी। हालंाकि परिवहन करने वाले आरोपी फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि सागौन का अवैध परिवहन किया जा रहा है जिसके बाद थोटा सर्किल का स्टॉफ छिपकर वाहन का इंतजार करते रहे। वाहन को जाता देख वन विभाग के स्टॉफ ने वाहन का तकरीबन दो किलोमीटर तक पीछा किया। इसके बाद आरोपी सिंगारदीप और बंधान के पास गाड़ी छोडकऱ फरार हो गए। इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर धनराज उइके, कन्हैयालाल धुर्वे, रंजीत रघुवंशी, मनोज मर्सकोले टीम में शामिल रहे। रेंजर एमएस मरावी ने बताया कि स्टॉफ ने मुखबिर की सूचना के बाद दबिश दी और वाहन का पीछा किया जहां आरोपी वाहन छोडकऱ फरार हो गए है। वाहन से छह नग सागौन ल_े 0.337 घनमीटर के जब्त किया है। वाहन मालिक एवं आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Created On :   28 Nov 2021 10:56 PM IST