सतीश चतुर्वेदी का दर्द, राजनीतिक षड़यंत्र के हुए शिकार, जिंदगी भर कांग्रेस से जुड़ा रहूंगा

Chaturvedi said that a political conspiracy was done against him
सतीश चतुर्वेदी का दर्द, राजनीतिक षड़यंत्र के हुए शिकार, जिंदगी भर कांग्रेस से जुड़ा रहूंगा
सतीश चतुर्वेदी का दर्द, राजनीतिक षड़यंत्र के हुए शिकार, जिंदगी भर कांग्रेस से जुड़ा रहूंगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कांग्रेस से निष्कासन को गलत ठहराते हुए सतीश चतुर्वेदी ने कहा कि उनके विरोध में राजनीतिक षड़यंत्र रचा गया है। सांप्रदायिक ताकतों को मजबूती देने के लिए नागपुर और मुंबई से मुट्‌ठी भर लोग उन्हें षड़यंत्र का शिकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस षड़यंत्र से वे पार्टी के उच्च स्तर के नेताओं काे अवगत कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्थिति में वे कांग्रेस नहीं छोड़ेगे। कांग्रेस के विचारों के साथ जुड़े रहेंगे। कोई उन्हें कांग्रेस में लाया नहीं, जो बाहर करेगा। पद तो पहले ही छीन लिया गया था। अब सदस्यता छीनने का खास महत्व नहीं है। कार्यकर्ता पद कोई नहीं छीन सकता है। जिंदगी भर कांग्रेस से ही जुड़ा रहूंगा। अन्य दलों के नेताओं के साथ गैर राजनीतिक कार्यक्रमों के मंच साझा करने को लेकर लगाए जाने वाले कयास निराधार हैं। चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से निष्कासन के संबंध में पत्र अब तक उन्हें नहीं मिला है।

...तो राजनीति छोड़ दूंगा
चतुर्वेदी ने कहा कि उनके विरोध में जो शिकायत गिनायी जा रही है, उनका आधार नहीं है। कहा गया है कि मनपा चुनाव में कांग्रेस के बागी उम्मीदवार का प्रचार किया गया। किसी भी बागी उम्मीदवार के प्रचार में उनकी फोटो कोई दिखा दे, तो जीवन में राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ किसी ने कोई शिकायत ही नहीं की है। फिर भी जानबूझकर अपमान किया जा रहा है। लेकिन ऐसे अपमान के घूंट पहले भी पीए है,पीते रहेंगे। मनपा चुनाव में मेरी भूमिका पर प्रश्न उठानेवालों से पूछा जाना चाहिए कि फर्जी उम्मीदवार फार्म किसने बांटे। 22 एबी फार्म फर्जी होने की शिकायत बकायदा पुलिस थाने में दर्ज हुई है।

जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को न्याय की बात तो करता ही रहूंगा
52 वर्ष तक कांग्रेस में सक्रिय राजनीति की है। कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है। 5 बार विधायक चुना गया, मंत्री बना। इसके अलावा संगठन में बड़ी जिम्मेदारियां संभाली। इन वर्षों में मेरे साथ कार्यकर्ताओं की एक व्यापक टीम बन गई है। कार्यकर्ताओं को अड़चनें आती रहती हैं। चुनाव में टिकट पाने से लेकर अन्य कई मामलों में पद प्रतिष्ठा पाने के लिए कार्यकर्ता प्रयास करते रहते हैं। कार्यकर्ताओं की बात संगठन में रखना गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाने के लिए ही हर लड़ाई लड़ेंगे।

Created On :   25 Feb 2018 5:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story