चौरई कांड: आरोपियों ने खोले राज, चार पिस्टल के साथ छह और बदमाश धराए

Chaurai case: The accused opened the secret, arrested six more miscreants with four pistols
चौरई कांड: आरोपियों ने खोले राज, चार पिस्टल के साथ छह और बदमाश धराए
अवैध हथियार का शौक पड़ा भारी, पुलिस रडार में कई अन्य बदमाश चौरई कांड: आरोपियों ने खोले राज, चार पिस्टल के साथ छह और बदमाश धराए



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। डकैती के इरादे से बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात आठ बदमाशों ने चौरई के ग्राम सर्रागोह के एक घर में धावा बोला था। वारदात को अंजाम देने की मंशा से बदमाशों ने पांच राउंड फायर किए थे। बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कमलेश पटले और अंकित वर्मा को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की थी। दो आरोपियों ने कई अन्य बदमाशों के नाम उजागर किए। जिन्हें अवैध हथियार के बल पर रंगदारी का शौक था। पुलिस ने ऐसे 6 आरोपियों को दबोचा, जिनके पास से 4 पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस जब्त की गई।
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठित की है। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद टीम ने लालगांव के आदिल पिता वहीद खान, बादगांव के अप्पू उर्फ स्वप्निल पिता सीताराम पटवा, हिवरखेड़ी से विकास उर्फ विक्की पिता राजेन्द्र नामदेव, प्रमोद पिता जमनाप्रसाद वर्मा, भूलामोहगांव निवासी शिवप्रसाद पिता गोपाल वर्मा, चौरई निवासी गगन पिता रमाकांत सोनी को गिरफ्तार किया गया है। इन छह बदमाशों से चार पिस्टल व आठ जिंदा कारतूस जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
15 से 20 हजार मेें बेची पिस्टल-
टीआई शशि पटेल ने बताया कि कमलेश और अंकित ने अवैध हथियार कई लोगों को बेचे है। पूछताछ में सामने आया है कि महाराष्ट्र के अमरावती से पिस्टल खरीदकर लाते थे। कमलेश और अंकित हथियार का शौक करने वाले बदमाशों की तलाश करते और 15 से 20 हजार रुपए कीमत में पिस्टल बेच देते थे। दोनों बदमाश लम्बे समय से यह काम कर रहे है। पूछताछ में शहर के भी कई बदमाशों के नाम सामने आए है जिन्होंने अवैध हथियार खरीदे है। पुलिस जल्द अन्य बदमाशों की धरपकड़ करेगी।

Created On :   12 Sept 2021 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story