चव्हाण बोले- शिवसेना यूपीए का हिस्सा नहीं, गठबंधन केवल महाराष्ट्र तक सीमित

Chavan said - Shiv Sena not part of UPA, alliance limited to Maharashtra only
चव्हाण बोले- शिवसेना यूपीए का हिस्सा नहीं, गठबंधन केवल महाराष्ट्र तक सीमित
चव्हाण बोले- शिवसेना यूपीए का हिस्सा नहीं, गठबंधन केवल महाराष्ट्र तक सीमित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश के पीडब्ल्यूडी अशोक चव्हाण ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कमी बताने वाली शिवसेना को जवाब दिया है। चव्हाण ने कहा कि शिवसेना संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शिवसेना के साथ गठबंधन केवल महाराष्ट्र तक सीमित है। महाराष्ट्र में कांग्रेस और शिवसेना का गठजोड़ न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर हुआ है। चव्हाण ने कहा कि शिवसेना अभी तक यूपीए में घटक दल के रूप में शामिल नहीं हुई है। इसलिए शिवसेना का यूपीए के अध्यक्ष पद को लेकर टिप्पणी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपीए के घटक दलों ने मिलकर कांग्रेस की अंतिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर विश्वास करके उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी दी है। ऐसे में अब यूपीए के अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा करने का कोई मुद्दा ही नहीं है। चव्हाण ने कहा कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भी स्वयं यूपीए के अध्यक्ष पद के अटकलों को खारिज कर दिया है। इससे पहले शनिवार को शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में कांग्रेस नेता राहुल के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए यूपीए का अध्यक्ष पवार को बनाने वकालत की थी। शिवेसना ने कहा था कि राहुल में नेतृत्व की कमी है। 
 

Created On :   27 Dec 2020 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story