- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेडिकल इक्विपमेंट विक्रेता से लाखों...
मेडिकल इक्विपमेंट विक्रेता से लाखों की ठगी, ईसीजी मशीन खरीदने का दिया था झांसा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेना का अधिकारी होने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने मेडिकल इक्विपमेंट विक्रेता को लाखों रुपए से चूना लगा दिया। घटना उजागर होने पर शनिवार को बर्डी थाने में दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।
अलग-अलग नंबर से फोन किए
बजाज नगर स्थित शिवसुंदर अपार्टमेंट निवासी नागनाथ गौतमराव कवठेकर (50) की लक्ष्मी भुवन चौक में आर.एस. मेडिटेक नाम से मेडिकल इक्विपमेंट खरीदी-बिक्री व मरम्मत करने की दुकान है। 2 से 3 दिसंबर 2021 की दोपहर मंे आरोपी मंजीतसिंह और मेजर कुलदीपसिंह नाम से नागनाथ को अलग-अलग नंबरों से फोन आए। आरोपियों ने उसे बताया कि, वे सेना के अधिकारी हैं और सेना के अस्पताल के लिए उन्हें दो ईसीजी मशीन खरीदनी है। आरोपियों ने इसका पेमेंट ऑनलाइन करने की बात कही।
विक्रेता ने दो बार ओटीपी शेयर किया
झांसे में आए नागनाथ ने ओटीपी नंबर शेयर किया। नंबर शेयर करते ही आरोपियों ने नागनाथ के खाते से रकम निकाली। इसके बाद फिर आरोपियों ने नागनाथ को उसकी रकम वापस करने तथा ईसीजी मशीन की रकम देने का झंासा दिया। फिर नागनाथ ओटीपी नंबर शेयर किया। इसके बाद आरोपियों ने फिर नागनाथ के खाते से रकम निकाल ली। इस तरह आरोपियों ने नागनाथ को कुल 18 लाख 83 हजार 607 रुपए से चूना लगाया दिया। जांच-पड़ताल में घटना की पुष्टि होने पर शनिवार को उप-निरीक्षक विजय नेमाड़े ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया। जांच जारी है।
Created On :   19 Dec 2021 5:26 PM IST