दोस्त बनकर युवती से ठगी, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से लाखों गायब

Cheated the girl by becoming a friend, Lakhs disappeared from account
दोस्त बनकर युवती से ठगी, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से लाखों गायब
वैवाहिक वेबसाइट दोस्त बनकर युवती से ठगी, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से लाखों गायब

डिजिटल डेस्क, नागपुर। साइबर अपराधियों से सावधान रहने की नसीहत देने के बाद बाद भी लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। बजाज नगर में एक युवती की वैवाहिक वेबसाइट पर एक युवक से पहचान हुई। उसने युवती को अपना नाम जितेंद्र कुमार सिंह बताकर उससे दोस्ती की। पश्चात जितेंद्र कुमार ने कनाडा से भारत में पार्सल भेजने की बात कहकर युवती को एक लिंक भेजी। लिंक पर क्लिक करते ही युवती के बैंक खाते से करीब 4 लाख 96 हजार रुपए गायब हो गए। 29 वर्षीय पीड़ित युवती की शिकायत पर बजाज नगर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

कस्टम ड्यूटी भरने के लिए लिंक भेजी

आरोपी ने युवती से कहा कि, उसने कनाडा से एक पार्सल भारत भेजा है। इसके लिए उसे कस्टम ड्यूटी भरने के लिए कुछ पैसे कम पड़ने का बहाना कर युवती को पैसे देने की बात की। युवती राजी हो जाने पर जितेंद्र कुमार सिंह ने उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजी। युवती ने उस लिंक में सारी जानकारी भर दी। पश्चात आरोपी ने युवती के अलग-अलग बैंक खाते से करीब 4 लाख 96 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। युवती को  ठगी का एहसास होने पर उसने बजाज नगर थाने में शिकायत की। सहायक पुलिस उप-निरीक्षक राजेश बोंडे ने आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

प्रोफाइल पसंद आने पर मांगा बायोडाटा 

आरोपी जितेंद्र कुमार ने युवती की प्रोफाइल पसंद आने की बात कर उससे बायोडाटा मांगा। दोनों ने एक-दूसरे का बायोडाटा साझा किया था। दोनों ने शादी का प्रस्ताव भी एक-दूसरे के सामने रखा था। एक माह की दोस्ती में ही युवती को जितेंद्र कुमार पर इतना भरोसा हो गया था कि, बिना कुछ सोचे-समझे उसके कहने पर शादी के पहले गिफ्ट मिलने के लालच में युवती को लाखों रुपए की चपत लग गई। चूना लगाने के बाद आरोपी ने नंबर ब्लॉक कर दिया। 

Created On :   30 Jan 2022 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story