मक्का बेचने का झांसा देकर 3 लाख से ठगा, फेसबुक पर दिया था बेचने का लालच

Cheated with 3 lakh on the pretext of selling maize, was lured to sell on Facebook
मक्का बेचने का झांसा देकर 3 लाख से ठगा, फेसबुक पर दिया था बेचने का लालच
फ्राड मक्का बेचने का झांसा देकर 3 लाख से ठगा, फेसबुक पर दिया था बेचने का लालच

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। फेसबुक पर कम पैसों में मक्का बेचने का विज्ञापन व्दारा झांसा देकर एक युवक को 3 लाख का चूना लगा दिया। घटना यवतमाल ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम मांगुल में उजागर हुई। जिसकी शिकायत मांगुल निवासी सूरज रामेश्वर गावंडे (30) ने 23 नवंबर को ग्रामीण थाने मंे दी है। शिकायत के अनुसार 7 से 8 नवंबर के बीच शिकायतकर्ता ने फेसबुक पर मक्का िबक्री का विज्ञापन दिए गए मोबाइल क्रमांक पर मध्यप्रदेश के गुंज उज्जैन निवासी आरोपी अभिषेक शर्मा (35) से संपर्क किया। और 20 टन मक्का खरीदने की बात की। तय अनुसार शिकायतकर्ता ने उक्त आरोपी पर विश्वास करते हुए फोन पे से उसके खाते में 3 लाख रुपए डाल दिए। पैसे भेजने के बाद भी कई दिनों तक शिकायतकर्ता को मक्का नहीं मिला। जिससे शिकायतकर्ता ने उक्त आरोपी से दोबारा संपर्क किया। तभी उक्त आरोपी ने मक्का नहीं होने की बात कहते हुए खाते में पैसे लौटने का आश्वासन दिया। लेकिन पैसे नहीं लौटाने से शिकायतकर्ता को ठगी होने का एहसास हुआ। लंबे समय तक इंतजार करने के बाद पैसे न आने पर शिकायतकर्ता ने मंगलवार की दोपहर यवतमाल ग्रामीण थाने में शिकायत दी। पुलिस ने गुंज उज्जैन निवासी आरोपी अभिषेक शर्मा (35) के खिलाफ भादंवि की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Created On :   25 Nov 2021 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story