ठगी के मामले : ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर को लेकर लाखों की ठगी, गोपाल कोंडावार मुंबई से गिरफ्तार

Cheating Cases: Lakhs of rupees cheated for oxygen concentrator, Gopal Kondavar arrested from Mumbai
ठगी के मामले : ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर को लेकर लाखों की ठगी, गोपाल कोंडावार मुंबई से गिरफ्तार
ठगी के मामले : ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर को लेकर लाखों की ठगी, गोपाल कोंडावार मुंबई से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर खरीदी-बिक्री के मामले में दिल्ली के आरोपी ने गोंदिया के युवक से पौने 6 लाख रुपए ठग लिए। राम नगर गोंदिया निवासी स्वप्निल नारायण जमाईवार (32) गत कुछ समय से नंदनवन के व्यंकटेश नगर में रहता है। स्वप्निल ने श्याम नगर, पश्चिम दिल्ली निवासी राहुल बुद्धिराजा के साथ 10 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन खरीदने का सौदा किया था। इसके लिए स्वप्निल ने 18 से 20 अप्रैल के दरमियान आरोपी के कहने पर उसके खाते में 5 लाख 75 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए, लेकिन आरोपी बैंक खाते से रकम निकालने के बाद स्वप्निल को कोई मशीन नहीं भेजी। स्वप्निल की शिकायत पर नंदनवन थाने में ठगी का मामला दर्ज किया गया है।  

ठगी की रकम 85 लाख पहुंची

उधर इथर ट्रेड एशिया मार्फत इथेरियम क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर शहर के प्राॅपर्टी डीलर नीलेश मोहाडी सहित कई निवेशकों के साथ 48 लाख की ठगी की शिकायत की गई थी। इस मामले की जांच अपराध शाखा की आर्थिक विंग कर रही है। जांच में अब यह रकम बढ़कर 85 लाख रुपए तक पहुंचने की बात सामने आ रही है। ठगी करने वाले आरोपी निशेध महादेवराव वासनिक, प्रगति वासनिक  वसीम पैलेस, फ्लॅट नं. 402, आराधना नगर, खरबी, नागपुर, राजेद्र रायभान खोब्रागडे,  कु. साक्षी राजेंद्र खोब्रागडे  प्लाॅट नं. 333, भाऊराव नगर, वर्धमाननगर,  संदेश पंजाबराव लांजेवार  गोंडेगाव पारसिवनी,गजानन भोलेनाथ मुंगणे  चिमुर, चंद्रपुर और श्रीकांत लक्ष्मणराव झिंबाड  साईबाबानगर, नागपुर निवासी है। इस मामले में अब ठगी की रकम करीब 85 लाख तक पहुंच गई है। इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा पुलिस कर रही है। इस मामले की शिकायत पर यशोधरा नगर थाने में धारा 406, 409, 420, 120(ब) तथा सहधारा 3, 4 एमपीआईडी एक्ट, धारा 66 आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

ठग गोपाल कोंडावार मुंबई से गिरफ्तार

वहीं ठगबाज गोपाल कोंडावार को मुंबई से आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोंडावार पर आरोप है कि, उसने कंपनी की संपत्ति बिक्री का करार कर 70 लाख रुपए ले लिए और रकम लेने के बाद कंपनी दूसरे को बेच दी। करीब 9 वर्ष से कोंडावार हिंगल को रकम देने में टालमटोल कर रहा था। जांच के बाद अंबाझरी  थाने में दो सप्ताह पहले पुलिस ने मामला दर्ज किया। तब से कांेडावार की तलाश थी। कोंडावार को 10 मई को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। ठगबाज गोपाल लक्ष्मणराव कोंडावार (55), रामदासपेठ निवासी मंुबई में छिपा हुआ था। उसे नागपुर लाकर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे 15 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कोंडावार पर नागपुरमें 5 और ग्रामीण में 1 मामला दर्ज है। कोंडावार को मनमोहन तिलकराज हिंगल (64), रामदासपेठ निवासी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार कोंडावार की अमरावती मार्ग पर यूनिक एग्रो प्रोसेसर इंडिया कंपनी है। उसने वर्ष 2012 में इस कंपनी की संपत्ति हिंगल को बेचने का करार किया था। कंपनी के संचालक मंडल ने प्रस्ताव पारित कराकर कोंडावार ने कंपनी की पूरी संपत्ति हिंगल को बेचने का वादा किया था। प्रस्ताव की एक कॉपी हिंगल को दी थी। आरोपी कोंडावार पर विश्वास कर हिंगल ने उसे 70 लाख रुपए  का चेक दिया था। यह रकम लेने के बाद कोंडावार ने कंपनी की संपत्ति को दूसरे को बेच दी। 


 

Created On :   14 May 2021 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story