पॉलिसी को डिएक्टिवेट करने के नाम पर ठगी, आरोपी ने क्रेडिट कार्ड से निकाली रकम

Cheating in the name of deactivating the policy
पॉलिसी को डिएक्टिवेट करने के नाम पर ठगी, आरोपी ने क्रेडिट कार्ड से निकाली रकम
ऑनलाइन ट्रांसफर   पॉलिसी को डिएक्टिवेट करने के नाम पर ठगी, आरोपी ने क्रेडिट कार्ड से निकाली रकम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हुडकेश्वर क्षेत्र में साइबर अपराधी ने एक व्यक्ति को पॉलिसी एक्टिवेट हो जाने का झांसा दिया। पॉलिसी को डिएक्टिवेट करने के लिए आरोपी ने पॉलिसी धारक से क्रेडिट कार्ड की टीवीसी नंबर ले लिया। आरोपी ने क्रेडिट कार्ड खाताधारक गौरव मुरकुटे के खाते से करीब 97 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर उन्हें चूना लगा दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लाट क्र.158, लक्ष्मी नगर 2, मानेवाड़ा नागपुर निवासी  गौरव देवचंद मुरकुटे (37) ने हुड़केश्वर थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि गत 5 फरवरी को उसके मोबाइल पर दोपहर करीब 3.30 बजे आरोपी माेबाइल क्रमांक धारक ने फोन किया। वह गौरव से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के कार्यालय को अधिकारी बनकर बातचीत की। आरोपी ने गौरव से कहा कि तुम्हारी मेरी क्लैम पाॅलिसी 26 लाख की एक्टिवेट हो गई है। उसे  डिएक्टिवेट करने के लिए जो  आे.टी.पी. भेज रहा हूं, वह ओटीपी मुझे वापस भेजो। इस दौरान आरोपी ने गौरव से उनके  क्रेडिट कार्ड का टीवीसी नंबर व अन्य जानकारी हासिल कर ली। कुछ समय पश्चात गौरव के खाते से करीब 97,465 रुपए आरोपी ने ऑनलाइन ट्रांसफर कर उसे चपत लगा दी। गौरव ने जब उस अज्ञात व्यक्ति को फोन लगाया तो उसने मोबाइल बंद कर दिया। गौरव को ठगी का एहसास होने पर उसने  हुड़केश्वर थाने में शिकायत की। पुलिस ने करीब 21 दिन बाद ठगी का मामला दर्ज किया है।  हुड़केश्वर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   27 Feb 2022 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story