- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रापर्टी-टैक्स जमा करवाने के लिए...
प्रापर्टी-टैक्स जमा करवाने के लिए दिए गए 2.82 करोड़ के चेक बाउंस, कोर्ट जाएगी मनपा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।बकाएदारों से प्रापर्टी-टैक्स जमा करवाने के लिए दिए गए 2.82 करोड़ रुपए के चेक बाउंस हुए हैं और अब इसकी वसूली के लिए मनपा कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही है। नागपुर महानगरपालिका नए-नए तरीके से टैक्स वसूलने का प्रयास कर रही है और बकाएदार अपनी चाल चल रहे हैं। प्रमाण हैं 2.82 करोड़ रुपए के 423 चेक, जो इस साल बाउंस हो चुके हैं। यह बात और है कि मनपा ने भी पीछा नहीं छोड़ा और 80,85,745 रुपए कीमत के 250 चेक धारकों से एक हजार रुपए जुर्माना के साथ ही नकद वसूल ली। चेक बाउंस मामले में शहर का रिहाएशी इलाका धंतोली जोन सबसे आगे है। जबकि इस क्षेत्र में रहने वाले लोग संभ्रांत हैं
टालने के चक्कर में मौका भी गंवा बैठे
इधर मनपा ने जब टैक्स वसूली तेज की तो लोगों ने इसे टालने के लिए चेक तो थमा दिया। मजे की बात तो यह है कि सबसे ज्यादा चेक बाउंस अक्टूबर और उसके बाद अगस्त में हुए। यह वह समय था, जब मनपा ने संपत्तिधारकों को बकाया जमा करने के लिए मौका दिया था, लेकिन उनके द्वारा टैक्स नहीं भरा गया। बकाएदार इस प्रकार टालने के चक्कर में मौका भी गंवा बैठे हैं।
नोटिस के बाद जाएंगे कोर्ट
जिनके भी चेक बाउंस हुए हैं, उनसे अब एक हजार रुपए के जुर्माने के साथ नकद वसूली की जाएगी। उन्हें धारा 138 के तहत नोटिस दिया जाएगा और फिर भी नहीं मिले तो मामला कोर्ट में ले जाएंगे।
-मिलिंद मेश्राम, सहायक कर आयुक्त, मनपा
आंकड़े कहते हैं
मनपा को मिले 2,82,56,758 रुपए के चेक का भुगतान नहीं हुआ
423 चेक मिले थे, 250 रिकवर हो गए, 173 चेक हो गए बाउंस
38 बकाएदारों को चेक बाउंस होने के कारण 138 का नोटिस दिया
एक हजार रुपए की पेनाल्टी न भरने पर अदालत में जाएगा मामला
पेनाल्टी से मिलेगा 1,71,000 रुपए, बकाएदारों को नहीं छोड़ेगी मनपा
Created On :   29 Nov 2017 12:07 PM IST