ग्रामीण बस्ती के आसपास बाघ की दहाड़, कर चुका है 6 गायों का शिकार

Chhindwara : Movements of tiger captured in Jungle of Jamunpani
ग्रामीण बस्ती के आसपास बाघ की दहाड़, कर चुका है 6 गायों का शिकार
ग्रामीण बस्ती के आसपास बाघ की दहाड़, कर चुका है 6 गायों का शिकार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पूर्व हर्रई के जामुनपानी के जंगल के पास ग्रामीण बस्तियों के आसपास इन दिनों बाघ सक्रिय है, जो अब तक 6 गायों का शिकार कर चुका है। वन विभाग ने ग्रामीणों के जंगल में प्रवेश करने पर रोक लगा ही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव से सटे जंगल में इन दिनों बाघ की दहाड़ गूंज रही है। बाघ ने जंगल में चर रही एक गाय का शिकार किया। बाघ इस क्षेत्र में अभी तक आधा दर्जन से अधिक मवेशियों का शिकार कर चुका है। बुधवार को जंगल में चर रही गाय का बाघ ने शिकार किया था। वन विभाग ने गाय के अवशेष के पास कैमरे लगाए थे। जिसमें बाघ की तस्वीर कैद हुई है।

डीएफओ एसएस उद्दे ने बताया कि पूर्व हर्रई के कुंडली सर्किल अंतर्गत आने वाली जामुनपानी बीट के जंगल में धानशा के मवेशी चर रहे थे। इस दौरान बाघ ने एक जर्सी गाय का शिकार कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने मृत गाय के आसपास कैमरे लगा दिए थे। मृत गाय का अवशेष खाने दोबारा लौटे बाघ की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई।

बाघ का लगातार मूवमेंट, अब कर चुका कई शिकार
पूर्व हर्रई के ग्रामीण इलाकों के आसपास बाघ का मूवमेंट लम्बे समय से बना हुआ है। जामुनपानी के बाद बाघ ने परतापुर के जंगल में भी गाय का शिकार किया था। इसके पहले भी बाघ यहां कई मवेशियों का शिकार कर चुका है।

वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
बाघ की चहलकदमी के साथ ही वन विभाग ने जंगल से लगे ग्रामीण इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। वन विभाग ने आसपास के गांवों में मुनादी कर लोगों को जंगल में न जाने और मवेशियों को जंगल में न छोड़ने की अपील की है। वहीं ग्रामीणों को रात के समय खेतों में जाने से रोका जा रहा है।

 

Created On :   2 March 2019 1:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story