- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बंद नहीं होंगी छिंदवाड़ा की कोयला...
बंद नहीं होंगी छिंदवाड़ा की कोयला खदानें , जारी रहेगा मोआरी व विष्णुपुरी टू में उत्पादन

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । कन्हान की मोआरी और पेंच क्षेत्र की विष्णुपुरी टू खदान को बंद न किए जाने के मौखिक निर्देश गुरुवार को पेंच व कन्हान क्षेत्र के महाप्रबंधकों तक पहुंच गए हैं। वेकोलि मुख्यालय नागपुर ने भी खदानें बंद न किए जाने की पुष्टि की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को दिल्ली में कोयला मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर क्षेत्र की खदानें बंद न किए जाने का प्रस्ताव रखा था। कोयला मंत्री ने मोआरी और विष्णुपुरी टू खदान बंद न किए जाने का आश्वासन उन्हें दिया था। इसके बाद कोयला क्षेत्र की यूनियनें आदेश का इंतजार कर रही थी। बताया जा रहा है कि लिखित आदेश अब तक प्राप्त नहीं हुए हैं। वेकोलि मुख्यालय ने पेंच व कन्हान क्षेत्र के जीएम को दोनों खदानों में उत्पादन कंटीन्यू रखने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि कन्हान की मोआरी और पेंच की विष्णुपुरी टू कोयला खदान 31 मार्च को बंद किए जाने के आदेश थे।
पेंच प्रबंधन और संयुक्त मोर्चा की हुई वार्ता
परासियात्न पेंच क्षेत्र प्रबंधन ने संयुक्त मोर्चा में शामिल सभी श्रम संगठनों के अध्यक्ष और महामंत्री के साथ कान्फ्रेंस हाल में वार्ता की। महाप्रबंधक ने यूनियन पदाधिकारियों को खदानों में उत्पादन चालू रखने के टेलीफोन से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराया। साथ ही खदानों को घाटे से उबारने सुझाव आमंत्रित किए गए। वहीं पूरी कर्मठता से लक्ष्य को हासिल करने श्रम संगठनों को मिलकर काम करने पर जोर दिया गया। इसके अलावा क्षेत्र की अन्य खदानों से जुड़े विषयों पर भी चर्चा हुई। बैठक में जीएम सुहाषचंद्र पांडया, जीएम संचालन एमसी सिन्हा, एपीएम वैंकटेश्वर लूम, विधायक सोहन वाल्मिक, संजय सिंह, दीनानाथ यादव, रामकेरा यादव, अलाउद्दीन खान, मनोज तिवारी, राजेश सूर्यवंशी, मीर हसन, नदीम खान, लोचनप्रसाद शामिल रहे।
इनका कहना है
अभी खदानों के संबंध में लिखित आदेश नहीं मिला है। मौखिक निर्देशों से श्रम संगठनों के पदाधिकारियों को अवगत कराया है।
- सुहाषचंद्र पांडया, महाप्रबंधक, पेंच क्षेत्र परासिया
Created On :   30 March 2018 1:28 PM IST