स्वागत समारोह के बाद चीफ जस्टिस आरवी मलिमथ ने ग्रहण किया कार्यभार

लंबित प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा स्वागत समारोह के बाद चीफ जस्टिस आरवी मलिमथ ने ग्रहण किया कार्यभार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नवागत चीफ जस्टिस आरवी मलिमथ ने बुधवार सुबह स्वागत समारोह के बाद कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर चीफ जस्टिस ने कहा कि लंबित प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल ने हाईकोर्ट से मुख्य पीठ शब्द विलोपित करने का मामला उठाया। स्वागत समारोह में महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, स्टेट बार के प्रवक्ता राधेलाल गुप्ता, हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार के अध्यक्ष मनोज शर्मा, असिस्टेंट सालिसिटर जनरल जेके जैन ने नए चीफ जस्टिस के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
 

Created On :   20 Oct 2021 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story