कॉमन मोबिलिटी कार्ड ‘सर्वत्र’ का लोकार्पण, बोले फडणवीस- समय से पहले हुआ मेट्रो का काम

Chief Minister Fadnavis inaugurated the trial run of Metro
कॉमन मोबिलिटी कार्ड ‘सर्वत्र’ का लोकार्पण, बोले फडणवीस- समय से पहले हुआ मेट्रो का काम
कॉमन मोबिलिटी कार्ड ‘सर्वत्र’ का लोकार्पण, बोले फडणवीस- समय से पहले हुआ मेट्रो का काम

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शनिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मिहान स्थित मेट्रो डिपो स्टेशन में मेट्रो के ट्रायल रन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे सपनों की मेट्रो आज दौड़ने लगी और यह समय के पहले पटरियों पर आ गई। दशहरे के अवसर पर मेट्रो के ट्रायल रन की शुरुआत के साथ कॉमन मोबिलिटी कार्ड के लोकार्पण बड़ी उपलब्धि है। 

दरअसल दशहरे के मौके पर मेट्रो के ट्रायल रन का अनावरण केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने किया वहीं मुख्यमंत्री फडणवीस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि किसी भी शहर में परिवहन व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए इसका एकत्रिकरण करना बहुत जरूरी है। जो कॉमन मोबिलिटी कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुंबई में 5 विभिन्न ट्रांस्पोर्ट के हब को विकसित किया जा रहा है। यहां भी इसी तरह के कॉमन मोबिलिटी कार्ड को चलन में लाएंगे। मुंबई में फोर्ड के साथ किए गए करार में एक app विकसित किया जा रहा है जो नागरिकों को टूर प्लान उपलब्ध कराएगा। कन्हान, बुटीबोरी और हिंगणा तक मेट्रो को ले जाने के लिए जल्द योजना तैयार कर निर्णय करेंगे। मेट्रो के माध्यम से रोजगार पैदा होते हैं। ऐसा अनुमान है कि अकेली मेट्रो से 20 हजार रोजगारों का सृजन होगा। इसलिए मेट्रो को इकोनॉमी ग्रोथ इंजन के तौर पर भी देखा जाना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने मेट्रो के बेहतरीन निर्माणकार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य भर में सौंपे गए मेट्रो के निर्माण कार्य भी इसी तरह सबसे बेहतरीन ढंग से होंगे। महामेट्रो का कार्ड पेट्रोल, दुकान, मॉल के साथ बस सफर के लिए भी उपयोग में लाया जा सकेगा। इस महाकार्ड को इलेक्ट्रिक कारों में भी उपयोग में लाया जा सकेगा। गुड़गांव मेट्रो ने 200 इलेक्ट्रिक कारों की शुरुआत की है। दिल्ली मेट्रो भी अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बनाने के लिए 1 हजार इलेक्ट्रिक कारों का इस्तेमाल करेगी। उन्होंने इस दौरान SBI अध्यक्ष से 4 प्रतिशत ब्याज दर कम करने की भी अपील की। 

बनेंगे दो मल्टिमोडल हब 
गडकरी ने कहा कि वित्तमंत्री ने बताया कि वाराणसी और नागपुर में दो मल्टिमोडल हब बनाए जाएंगे। अजनी में मल्टिमोडल हब पैसेंजर हब होगा और खापरी में ट्रांस्पोर्ट हब बनाया जाएगा। इस काम के लिए NHAI 800 करोड़ रुपए देगा। नागपुर के सेंट्रल जेल का काम नई जगह पर होगा। अजनी के हब के लिए FSI की भी जमीन ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा अमरावती रोड से 24 - 26 प्रतिशत लोग नागपुर आते हैं। करीब 22 प्रतिशत वर्धा रोड से, 18 प्रतिशत भंडारा और सावनेर से 14 प्रतिशत आते हैं। ये सब ST से आते हैं और स्टेशन जाते हैं। इसलिए ऐसे यात्रियों के लिए मल्टिमोडल हब उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि नागपुर से रोज 450 विमान गुजरते हैं (ऐसे विमानों की जो लंबी दूरी के उड़ान भरते हैं) के लिए इंधन नागपुर में उपलब्ध कराने के लिए केंद्र बनाया जा सकता है। इससे विमानों का इंधन भार कम होगा और सामान ढोने की क्षमता डेढ़ गुना बढ़ेगी। 

रोजगार देने की अपील
उन्होंने महामेट्रो के प्रबंध विदेशक से मेट्रो परियोजना में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की अपील की। नागपुर में यहां के लोगों को नौकरी में प्रधानता देने की अपील की। हालांकि उन्होंने गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता नहीं करने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि कामठी रोड को सीमेंट का बनाया जा रहा है। इस दौरान ही अगर मेट्रो के एक्सटेंशन रूट को कन्हान तक लाने का काम शुरू होगा तो इससे पैसों की बचत होगी। उन्होंने एक्सपांशन प्लान का नियोजन जल्द करने के लिए भी कहा है।

कार्यक्रम के प्रस्ताविक भाषण में महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. ब्रजेश दीक्षित ने कहा कि 27 माह के अल्पावधि में मेट्रो को शुरू करने में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्धा और कामठी मार्ग में कुल 8 किलोमीटर का डबल डेकर मार्ग बनाया जा रहा है जो देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से सबसे लंबा डबल डेकर है और दुनिया के चुनिंदा डबल डेकरों के निर्माणों में से एक माना जाएगा। महाकार्ड एक इन्नोवोटिव बिजनेस मॉडल के तौर पर आ रहा है जिसका लाभ जनता को होगा। 

हर जगह उपयोगी ‘सर्वत्र महाकार्ड"
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष अरुंधति भट्‌टाचार्य ने कहा कि वे करीब 50 साल पहले जब नागपुर अपने रिश्तेदार के यहां आई थीं। उस समय पहली बार किसी महिला को स्कूटर चलाते देखा था। उसे देखकर वह बहुत रोमांचित हो उठी थीं। नागपुर 50 साल पहले भी आगे था और आज भी जमाने से आगे है। महाकार्ड ईएमवी ओपन लूप प्रिपेड कार्ड है और यह रूपे द्वारा पावर्ड है। ये कार्ड ना केवल नागपुर मेट्रो स्टेशनों पर उलब्ध होगा बल्कि नागपुर मनपा के कुछ कार्यालयों में भी यह उपलब्ध होगा। इसे रीचार्ज करना भी आसान होगा जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, POS मशीन या कैश डालकर इसे रीचार्ज किया जा सकेगा। नागपुर के बस सिस्टम में भी इसे टैप करने का प्रयास कर रहे हैं। इस कार्ड को सारे महाराष्ट्र में उपयोग में लाया जा सकेगा इसलिए इसे ‘सर्वत्र कार्ड’ के नाम दिया गया है।

Created On :   1 Oct 2017 10:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story