स्कूल शुरु करने की इन पर होगी जिम्मेदारी
रेड जोन को छोड़कर प्रदेश के बाकी हिस्सों के स्कूलों को चरण बद्ध तरीके से शुरू करने का फैसला स्थानीय प्रशासन, ग्राम पंचायत, स्कूल प्रबंधन समिति को मिलकर लेना होगा। स्कूल शुरू करने से पहले यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि गांव में बीते एक महीने में कोरोना का एक भी मरीज न मिला हो। स्कूलों में नए विद्यार्थियों का दाखिला ऑनलाइन करने को कहा गया है या फिर ऐसी व्यवस्था बनाने को कहा गया है जिससे प्रवेश प्रक्रिया के समय स्कूलों में भीड़ न हो। जिन जगहों पर स्कूल शुरू नहीं होगा वहां पर टाटा स्काई और जियो जैसे निजी टीवी नेटवर्क की मदद से पढ़ाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट जल्द शुरू करने को कहा गया है। महानगर पालिकाओं से कहा गया है कि शहर में विद्यार्थियों को शैक्षणिक लाभ के लिए मुफ्त में वाइफाइ सुविधा उपलब्ध कराई जाए। यदि संभव हो तो स्थानीय टीवी नेटवर्क और वर्चुअल स्कूल की मदद से विद्यार्थियों तक पाठ्यक्रम पहुंचाया जाए। विद्यार्थियों को टैब अथवा एसडी कार्ड में पाठ्यक्रम लोड करके दिया जाए।
कब शुरू होंगे स्कूल
कक्षाएं तारीख
कक्षा नौवीं, दसवीं और बाहरवीं - जुलाई महीने से
कक्षा छठवीं से आठवीं - अगस्त महीने से
कक्षा तीसरी से पांचवीं - सितंबर महीने से
कक्षा पहली और दूसरी - स्कूल प्रबंधन समिति फैसला
लेगी। अभिभावकों को टीवी
और रेडियो पर उपलब्ध
शैक्षणिक कार्यक्रम दिखाने और
सुनने की आदत लगानी होगी।
कक्षा ग्याहरवीं - कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम
घोषित होने के बाद ग्याहरवीं की प्रवेश
प्रक्रिया पूरी होने पर