मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा भोपाल में वर्चुअल कार्यक्रम में प्रतिभाशाली प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के खाते में लेपटॉप की राशि अंतरित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा भोपाल में वर्चुअल कार्यक्रम में प्रतिभाशाली प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के खाते में लेपटॉप की राशि अंतरित

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज भोपाल में वर्चुअल कार्यक्रम में प्रतिभाशाली प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के खाते में प्रति लेपटॉप 25 हजार रूपये के मान से राशि अंतरित की। इस वर्चुअल कार्यक्रम को छिन्दवाड़ा में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में देखा और सुना गया। वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जिले के 363 विद्यार्थियों के खाते में प्रति लेपटॉप 25 हजार रूपये के मान से 90.75 लाख रूपये की राशि अंतरित की गई तथा जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती ठाकुर, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंग नागेश और जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागड़े द्वारा प्रतीकस्वरूप शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा के छात्र श्री प्रतीक शेरके, सनफ्लावर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सौंसर के छात्र श्री संकेत मेहत्रे, विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा के छात्र श्री हर्षराज कुल्हर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिधोरा की छात्रा कुमारी गुनगुन पवार और कुमारी पूनम यादव एवं फ्लावरवेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदामेटा की छात्रा कुमारी आफरीन फातमा सिद्दकी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एन.एस.बरकड़े, जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक श्री जी.एल.साहू, सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण तुरनकर, सहायक संचालक आदिवासी विकास श्री सी.के.दुबे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आई.एम.भीमनवार, अन्य अधिकारी और विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित थे।

Created On :   25 Sept 2020 3:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story