असामाजिक तत्वों की पिटाई से बच्चे की मौत, थाने का घेराव

Child dies due to beating of anti-social elements, police station siege
असामाजिक तत्वों की पिटाई से बच्चे की मौत, थाने का घेराव
अमानवीयता असामाजिक तत्वों की पिटाई से बच्चे की मौत, थाने का घेराव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बहुजन समाज पार्टी के एक स्थानीय नेता के मासूम पुत्र की मौत हो गई। आरोप है कि परिसर के असामाजिक तत्वों ने उसकी पिटाई की थी। रविवार को गुस्साए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नंदनवन थाने का घेराव किया और कार्रवाई की मांग की। तनाव बना रहा। बहुजन समाज पार्टी और बीवीएफ के स्थानीय नेता पूर्व नागपुर विधानसभा के प्रभारी हर्षवर्धन डोईफोडे का पुत्र वंशील 11 वर्ष का था। बस्ती के दो युवक जो असामाजिक गतिविधियों में लिप्त हैं, अक्सर छोटे बच्चे से छेड़छाड़ और मारपीट करते रहते थे। दो दिन पहले वंशील के साथ भी यही वाकया हुआ था। पिटाई की वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजनाें को बताने पर अासामाजिक तत्वों ने वंशील और उसकी बहन को धमकाया था। इसलिए डरे सहमे मासूम भाई-बहन ने चुप्पी साध ली थी। इधर, वंशील का स्वास्थ्य खराब होने से परिजन उसे एक क्लीनिक अौर भाटिया नर्सिंग होम में ले गए। स्वास्थ्य में थोड़ा बहुत सुधार होने से उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। घर जाने के बाद उसका स्वास्थ्य फिर से खराब हो गया और उसकी मौत हो गई। रविवार को वंशील का दाह संस्कार किया गया। इसके बाद गुस्साए पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नंदनवन थाने का घेराव किया। असामाजिक तत्वों के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। 

घेराव के दौरान मौजूदगी 

इस दौरान प्रदेश बसपा के पूर्व कार्यालय सचिव उत्तम शेवडे, मनपा पक्ष नेता जितेंद्र घोडेस्वार, पूर्व नगरसेवक सागर लोखंडे, पूर्व जिलाध्यक्ष विलास सोमकुंवर, चंद्रशेखर कांबले, उमेश मेश्राम, अभिलेश वाहाने, मुकेश मेश्राम, शशिकांत मेश्राम, सतीश पानेकर, सदानंद जामगडे, योगेश लांजेवार, एड. ध्रुवकुमार मेश्राम, जितेंद्र मेश्राम,  प्रकाश फुले, प्रवीण पाटील, सचिन मानवटकर, रोहित वालदे, मिलिंद गजभिये आदि मौजूद थे। 

Created On :   20 Dec 2021 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story