- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- काटोल व कलमेश्वर में 2 मामले उजागर
काटोल व कलमेश्वर में 2 मामले उजागर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। काटोल और कलमेश्वर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला सामने आया है। दो घटनाओं में आरोपियों ने नाबालिग लडकों की आपत्तिजनक वीडियो व अन्य तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल किया। इस बारे में काटोल और कलमेश्वर पुलिस को शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया गया। चाइल्ड पोर्नोग्राफी के बढ़ते चलन पर रोकथाम के लिए शासन हमेशा सजग रहता है। इसी सजगता के चलते चाइल्ड पोर्नोग्राफी के दो मामले सामने आने पर काटोल और कलमेश्वर पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। काटोल थाने से करीब 11 किमी दूर एक इलाके में दो कम उम्र के लड़कों के पोर्न वीडियो सोशल मीडिया पर एक संिदग्ध आरोपी ने दिसंबर 2020 में वायरल किया था। इस मामले में चाइल्ड पोर्नाेग्राफी की टिप लाइन के बारे में शिकायत मिलने पर ग्रामीण साइबर सेल पुलिस ने वीडियो के अपलोड आईपी एड्रेस (इंटरनेट प्रोटोकाल एड्रेस) के आधार पर मोबाइल नंबर धारक के बारे में पता किया। मोबाइल धारक काटोल निवासी पाया गया। पश्चात काटोल थाने में मामला दर्ज किया गया। दूसरा मामला कलमेश्वर थाने में दर्ज किया गया। इसमें संदिग्ध आरोपी ने जनवरी 2021 में चाइल्ड पोर्नाेग्राफी की टिप लाइन क्रमांक के अनुसार नाबालिग (कम उम्र के लडकों) का एक पोर्न वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। अपलोडेड आईपी एड्रेस के आधार पर संदिग्ध आरोपी के मोबाइल नंबर का पता लगाकर कलमेश्वर थाने में मामला दर्ज किया गया। दोनों मामले ग्रामीण साइबर पुलिस सेल के सहायक पुलिस निरीक्षक आशीष सिंह ठाकुर की शिकायत पर काटोल और कलमेश्वर थाने में विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किए गए हैं।
संदिग्ध आरोपियों के नाम उजागर नहीं
पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) और अमेरिका में स्थित नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन (एनसीएमईसी) के बीच एक व्यवस्था से तैयार की गई है, जिससे चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर रोकथाम की जा सके। एनसीआरबी और एनसीएमईसी से टिपलाइन रिपोर्ट मिलने पर काटोल-कलमेश्वर थाने में यह मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने फिलहाल संदिग्ध आरोपियों के नाम उजागर करने से मना किया है।
Created On :   5 Jun 2022 7:41 PM IST