हाइवा की चपेट में आए बच्चे को बाइक सवार ने बचाया, गंभीर हालत में नागपुर रेफर

child was stuck in a haaiwa and dragged about one kilometers
हाइवा की चपेट में आए बच्चे को बाइक सवार ने बचाया, गंभीर हालत में नागपुर रेफर
हाइवा की चपेट में आए बच्चे को बाइक सवार ने बचाया, गंभीर हालत में नागपुर रेफर

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। खेत से घर जाने साइकिल पर निकले 12 वर्षीय हिमेश लोखंडे को तेज रफ्तार हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद हिमेश साइकिल समेत हाइवा के नीचे बीच के हिस्से में फंस गया। हाइवा चालक ने वाहन रोकने के बजाए और तेज भगाना शुरू कर दिया। लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर तक बच्चा हाइवा में फंसकर घिसटता रहा। एक बाइक सवार युवक ने ओवरटेक कर बाइक आगे लेकर पहुंचा और हाइवा रुकवाया। घटना मंगलवार शाम पांच बजे नागपुर रोड स्थित सिमरिया हनुमान मंदिर के समीप की है।

प्रत्यक्षदर्शी प्रिंस जावरकर ने बताया कि हाइवा के बीच के हिस्से में फंसी साइकिल को बच्चे ने मजबूती से पकड़ रखा था। चालक को काफी रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह गाड़ी भगाता रहा। जैसे-तैसे गाड़ी रुकवाई गई तो चालक गाड़ी से उतरकर भाग निकला। हाइवा रुकते ही बच्चे को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गाड़ी में फंसे चिखलीकला निवासी हिमेश पिता रामचंद्र लोखंडे के पैर, सिर पर गंभीर चोटें आई है। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर कर दिया गया है।

आक्रोशित लोगों ने हाइवा जलाने का प्रयास किया
तेज रफ्तार हाइवा द्वारा बच्चे को टक्कर मारने के बाद काफी दूर तक घसीटते ले जाने से आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल पर हंगामा मचाया। इस दौरान उन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ और आग लगाने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर पहुंची उमरानाला पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर मामला शांत करा लिया। चौकी प्रभारी भूपेन्द्र दीवान ने बताया कि गाड़ी छोड़कर भागे चालक को पकड़ लिया गया है। वाहन को कब्जे में लेकर मामला शांत करा दिया गया है।

डॉक्टरों की टीम अस्पताल में तैनात
घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे का इलाज करने जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम तैयार थी। अस्पताल लाते ही डॉ.सनत जैन ने बच्चे का प्राथमिक इलाज किया। बच्चे के पैर पर गंभीर चोटें होने की वजह से उसे ऑपरेशन थिएटर भेजा गया। यहां सर्जन डॉ. सुभाष भगत ने बच्चे का इलाज करने के बाद उसे नागपुर रेफर कर दिया।

Created On :   13 Jun 2018 2:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story