उप स्वास्थ्य केंद्र धरवारा में दस्तक अभियान से बच्चों को मिल रहा उपचार

Children are getting treatment due to Dastak campaign in Sub Health Center Dharwara
उप स्वास्थ्य केंद्र धरवारा में दस्तक अभियान से बच्चों को मिल रहा उपचार
पन्ना उप स्वास्थ्य केंद्र धरवारा में दस्तक अभियान से बच्चों को मिल रहा उपचार

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्र के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय के  ेेेेेेमार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज के उप स्वास्थ्य केंद्र धरवारा पीएससी सलेहा में आशा सुपरवाइजर श्रीमती निशा मिश्रा के द्वारा 18 जुलाई से आज दिनांक तक धरवारा ग्राम के 124 घरों का भ्रमण किया गया। जिसमें 56 बच्चे जिनकी उम्र 0 से 5 वर्ष है स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 02 बच्चे दस्त, 07 बच्चे सर्दी, खांसी, बुखार, 01 बच्चा कुपोषित एवं 01 बच्चा जन्मजात विकृति वाला भ्रमण के दौरान मिला। जिन्हें दस्तक दल के द्वारा जांच, परामर्श एवं रेफरल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। प्रत्येक घर में दो पैकिट ओआरएस के दिए गए साथ में हाथ धुलाई के स्टेप ओआरएस घोल बनाने की विधि भी बताई गई। 24 जुलाई को आशा सुपरवाइजर श्रीमती निशा मिश्रा के द्वारा अपने क्लस्टर की बैठक रखी गई जिसमें दस्तक अभियान को प्रतिदिन योजना बनाकर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया।

आशा सुपरवाइजर के द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन हमारी दस्तक टीम 30 से 35 घरों का भ्रमण कर रही है। जिसमें एएनएम के द्वारा डिजिटल हीमोग्लोबीनोमीटर के द्वारा बच्चों का एचबी टेस्ट किया जा रहा है। 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए का घोल दिया जा रहा है। जो बच्चे उल्टी, दस्त, सर्दी, खांसी एवं बुखार से ग्रसित मिले उन्हें तत्काल एएनएम के द्वारा दवाइयां दी जा रही हैं एवं 01 कुपोषित बच्चे एवं जन्मजात विकृति वाले बच्चों को जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर करने हेतु उनके माता-पिता को जानकारी दी गई है। आशा सुपरवाइजर के द्वारा कलस्टर मीटिंग में सभी उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी दी गई कि जिला चिकित्सालय पन्ना में जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 31 जुलाई एवं ०1 अगस्त को आयोजित हो रहा है। जिसके लिए सभी आशा अपने-अपने ग्राम की गंभीर मरीजों की सूची बना ले और उन्हें जानकारी दें साथ में दस्तक अभियान के साथ-साथ गर्भवती माता जो हाई रिस्क में है उनका भी चेकअप करवाया जाए एवं जच्चा-बच्चा कार्ड  में समस्त जानकारी भी अपडेट की जाए और प्रसव के तीन-चार दिन पहले उन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर किया जाए। जिससे हाई रिस्क महिला की जान बचाई जा सके। उप स्वास्थ्य केंद्र धरवारा की एएनएम श्रीमती मिथलेश अहिरवार, श्रीमती प्रीति चौरसिया, आशा कार्यकर्ता अमृता दहायत एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।    

Created On :   25 July 2022 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story