Panna News: जिले में आधार नामांकन की नई प्रक्रिया का प्रशिक्षण संपन्न

जिले में आधार नामांकन की नई प्रक्रिया का प्रशिक्षण संपन्न
  • जिले में आधार नामांकन की नई प्रक्रिया का प्रशिक्षण संपन्न

Panna News: पन्ना जिले के समस्त आधार सुपरवाईजर, ऑपरेटर को ०४ जुलाई २०२५ को ई-दक्ष केन्द्र पन्ना के प्रशिक्षक धीरज कुमार पाण्डेय द्वारा आधार नामांकन के नवीन साफ्टवेयर यूनिवर्सल क्लाईंट का आनलाईन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आपरेटर को नवीन एप्लीकेशन पर एनरोलमेंट की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। जिसमें कैसे ऑपरेटर लेवल से होने वाली गलतियों को ऑनलाइन माध्यम से दूर किया जा सकता है।

साथ ही उसमें यह भी जानकारी दी गई कि कैसे एनआरआई और विदेशी भी सीमित अवधि के आधार एनरोलमेंट करा सकते हैं। यूआईडीएआई ने आधार नामांकन और अद्यतन कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नामांकन कर्मियों ऑपरेटरों और पर्यवेक्षकों सहित उपयोगी टूल्स से अवगत कराया गया। पूर्व में प्रचलित ईसीएमपी एप्लिकेशन के स्थान पर यूनिवर्सल क्लाइंट एप्लिकेशन के द्वारा आधार कार्य को सरल बनाया गया है। आधार कार्य में लगे समस्त कर्मियों को उनकी समस्याओं प्रश्नावली का निराकरण किया गया।

Created On :   11 July 2025 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story