Panna News: गुरू बिना ज्ञान अधूरा है जैसे दीपक बिना उजाला: अंकुर त्रिवेदी

गुरू बिना ज्ञान अधूरा है जैसे दीपक बिना उजाला: अंकुर त्रिवेदी
  • गुरू बिना ज्ञान अधूरा है जैसे दीपक बिना उजाला: अंकुर त्रिवेदी
  • महाविद्यालय में गुरू पूर्णिमा पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

Panna News: गुरू पूर्णिमा के अवसर पर वैष्णव माता शिक्षा समिति द्वारा संचालित विधि महाविद्यालय, बीएड महाविद्यालय, आईटीआई, इंस्ट्टीयूट, फार्मेंसी व नर्सिंग संस्थान में गुरू शिष्य की परम्परा का निर्वहन करते हुए गुरू पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं कमला नेहरू सांदीपनी विद्यालय भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित गुरू पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वैष्णव माता शिक्षा समिति के सचिव अंकुर त्रिवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। सभी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने गुरूजनों का सम्मान करते हुए उन्हें तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ भेंट किये और उनका आर्शीवाद लिया।

इस दौरान श्री त्रिवेदी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू वह शब्द है जिसमें सारे संसार का ज्ञान छिपा है गुरूजन हमें बिना किसी स्वार्थ के संसार का ज्ञान प्रदान करते हैं साथ ही जीवन में हमारे लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा है यह भी सिखाते हैं। गुरू बिना ज्ञान अधूरा है जैसे दीपक बिना उजाला। इस दौरान प्राचार्य अविनाश पाण्डेय द्वारा भी छात्र-छात्राओं को अपने आर्शीवचन दिये गये। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक राजकुमार सेन, पंकज पाण्डेय, बृजकिशोर त्रिपाठी, भरत सिंगरौल, नरेन्द्र अहिरवार, रानी यादव, श्रीमती नितिका डनायक, शिभा सिंह सोलंकी, साधना साहू, ऋचा तिवारी, अमित पाण्डेय, भूपेन्द्र चौबे, मनोज जडिया, अतुल पाण्डेय, नेहा सेन, सविता व माया सहित विभिन्न छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -पिकअप वाहन में अवैध रूप से ले जाई जा रही 12 लाख की अवैध शराब पुलिस ने की जप्त


Created On :   11 July 2025 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story