- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बीमार पड़ रहे बच्चे, पढ़ाने की बजाय...
बीमार पड़ रहे बच्चे, पढ़ाने की बजाय चेटिंग में व्यस्त रहते हैं शिक्षक -अभिभावकों ने खोला मोचा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । सिंगोड़ी स्थित नवोदय विद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ मंगलवार को अभिभावकों ने मोर्चा खोलते हुए जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई। अभिभावकों का कहना था कि स्कूल में अनियमितताओं के चलते बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। स्कूलों में पढ़ाने की बजाय यहां पदस्थ शिक्षक सोशल मीडिया में ज्यादा एक्टिव रहते हैं। चैटिंग में व्यस्त रहने के कारण स्कूल की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई हैं।
जनसुनवाई में शिकायत करने आए अभिभावकों ने बताया कि नवोदय विद्यालय में 560 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। जबसे नई प्राचार्य वीएस जोशी की नियुक्ति यहां की गई है तब से अनियमितता बढ़ गई है। शिकायत करने पर बच्चों को शाला निकालने की धमकी दी जाती है। परिसर में रखरखाव नहीं है सडक़ जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह पर पेड़ और झाडिय़ां बारिश में उग आई है। स्ट्रीट लाइट भी बंद रहते हैं। 22 बिंदुओं पर शिकायत करते हुए अभिभावकों ने प्राचार्य पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की ने जनसुनवाई की। जिसमें 186 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
ये शिकायत भी आई जनसुनवाई में
- ग्राम जटलापुर के रविन्द्र ठाकुर व विपती बाई ने किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, पी.जी.कॉलेज छिन्दवाड़ा के रोहित दाहिया ने आवास भत्ता की राशि दिलाने के लिए आवेदन दिया।
- पांढुर्णा की श्रीमती सहाना ने सडक़ दुघर्टना में पति की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिलाने, छिन्दवाड़ा की श्रीमती उर्मिला चौरसिया ने अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के लिए आवेदन दिया है।
- ग्राम पखडिय़ा की श्रीमती उर्मिला सरयाम ने प्रसूति सहायता की राशि दिलाने, छिन्दवाड़ा के सेवानिवृत्त शिक्षक गजानंद पराडकर ने लंबित स्वत्वों का भुगतान दिलाने के लिए आवेदन दिया।
- जनपद पंचायत चौरई की सहायक विकास अधिकारी श्रीमती बीना सिंह ने समयमान वेतनमान और सातवें वेतनमान का एरियर्स दिलाने, छिन्दवाड़ा के वार्ड क्रमांक-25 के निवासियों ने फ्यूचर मेकर कंपनी के एजेंटों के विरूध्द कार्यवाही करने की मांग की।
Created On :   27 Nov 2019 5:54 PM IST