- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- बच्चों ने बनाए मिट्टी के खूबसूरत...
बच्चों ने बनाए मिट्टी के खूबसूरत दीप, देखने वाले रह गए दंग
डिजिटल डेस्क, वर्धा। मगनसंग्रहालय में गांव के स्कूली बच्चों के लिए दीपावली के अवसर पर अभिनव उपक्रम दीपावली उत्सव मनाया जा रहा है। ग्रामीण विद्यार्थियों को ग्रामोद्योग और शारीरिक श्रम का अनुभव करने में सक्षम बनाना ही इस उपक्रम का उद्देश्य है। मगनसंग्रहालय अंतर्गत ग्रामीण स्कूल में विभिन्न उपक्रम क्रियान्वित किए जाते हैं। इसमें सेलू, मांडवा, आंजी, देवली, अल्लीपुर, सालोड, केलझर, सिंदी रेलवे आदि स्थानों की स्कूलों में उपक्रम क्रियान्वित किए जाते हैं। छात्रा सूत प्रकल्प में टकली पर कपास का वसा निकालकर बाती बनाने का प्रशिक्षण लेकर बाती तैयार करते हैं और इस उपक्रम में ग्रामीण स्कूली बच्चों को प्रतिवर्ष हाथों से मिट्टी के दिए की पेंटिंग कर लेस, मोतियों से सजावट करने का प्रशिक्षण मगन संग्रहालय की सुषमा सोनटक्के द्वारा दिया जाता है। और इन्हीं स्कूली बच्चों द्वारा तैयार किए गए दीए और बाती का स्टॉल मगन संग्रहालय में लगाया जाता है। इन बच्चों द्वारा तैयार किए गए दीए और बाती मात्र 5,10 रुपए कीमत में बेच कर पैसे कमाए गए। इसके पश्चात सहभागी बच्चों द्वारा कमाए पैसे भी दिए जाते हैं। इस वर्ष विवेक विद्यालय, दीपचंद विद्यालय, इंदिरा हाईस्कूल के बच्चों ने 2000 से अधिक कपास की बाती बेची। इस उपक्रम में 25 विद्यार्थी ने िहस्सा लिया था। इस समय स्कूल के शिक्षक कराले, देशपांडे, अर्चना मुडे आदि उपस्थित थे। उपक्रम की सफलता के लिए सुषमा सोनटक्के, योगेश राऊत, पारस टापरे आदि ने सहयोग किया।
Created On :   3 Nov 2021 7:20 PM IST