रैम्प पर उतरे बच्चे,फैशन शो में दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति

Children on the ramp, the beautiful presentation on fashion show
रैम्प पर उतरे बच्चे,फैशन शो में दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति
रैम्प पर उतरे बच्चे,फैशन शो में दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जब एक-एक कर विशेष बच्चे रैम्प पर उतरे, तो सारा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। चेहरे पर आत्मविश्वास, आंखों में सपने और होठों पर मुस्कान देखते ही बनती थी। विशेष बच्चों का रैम्प वॉक देख कर दर्शकों की नजर स्टेज से अलग ही नहीं हो रही थी।

समिता महिला बहुउद्देशीय संस्था, फ्रेविक्रिल्स व प्रयास तथा विशेष मुलांची शाला के संयुक्त तत्वावधान में विशेष बच्चों का फैशन शो आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा "ये जो आशा की लहर है, ये उम्मीद की डगर है’ गाने पर फैशन शो की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का आयोजन प्रयास संस्था, सर्वोदय आश्रम के हॉल में किया गया। प्रोग्राम में विशेष बात यह थी कि बच्चों द्वारा रैम्प वॉक में जो ड्रेस पहनी गई, उन ड्रेसेस में बच्चों ने ही पेंटिंग की थी। उन्हें इसके लिए फ्रेविक्रिल्स की तरफ से ट्रेंड किया गया था।

प्रतिभा निखारने का मौका मिला
कार्यक्रम में मनपा की महिला व बाल विकास विभाग की प्रगति पाटील ने कहा कि बच्चों द्वारा बहुत ही बढ़िया प्रस्तुति दी गई है। फैशन शो में रैम्प वॉक कर बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिला है। यदि भविष्य में उन्हें रोजगार संबंधी आवश्यकता पड़ती है, तो मनपा द्वारा उन्हें मदद की जाएगी। मिस इंडिया उर्वशी साखरे ने कहा कि मिस इंडिया का क्राउन मिलने पर भी इतनी खुशी नहीं हुई थी, जितनी की इन बच्चों द्वार रैम्प वॉक करते हुई है। सोनक्षा नक्षिणे ने कहा कि आज का दिन बहुत ही विशेष है, ऐसे विशेष आयोजनों से बच्चों को नए काम की प्रेरण मिलती है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।

कार्यक्रम की संकल्पना समिता संस्था की अध्यक्ष भारती वाकडे की थी। संचालन मोहम्मद सलीम ने किया। कोरियोग्राफी जॉन्टी तथा टीम ने की। कार्यक्रम में विशेष रूप से फैशन डिजाइनर अभिषेक जायसवाल तथा दीपक नीलावार उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में  प्रयास स्कूल की प्राचार्य किरण दवे का योगदान रहा।

Created On :   12 Jun 2018 1:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story