कल से सरकारी स्कूल में बच्चों को फ्री में दिया जाएगा सुगंधित दूध, भंडारा से मंगवाने की तैयारी

Children will be given special milk from tomorrow in government school
कल से सरकारी स्कूल में बच्चों को फ्री में दिया जाएगा सुगंधित दूध, भंडारा से मंगवाने की तैयारी
कल से सरकारी स्कूल में बच्चों को फ्री में दिया जाएगा सुगंधित दूध, भंडारा से मंगवाने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बच्चों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से  NMC स्कूल के विद्यार्थियों को सुगंधित दूध नि:शुल्क दिया जाएगा। मनपा शिक्षण समिति ने मनपा मुख्यालय के डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति सभागृह में आयोजित बैठक में यह जानकारी शिक्षण समिति के सभापति प्रा. दिलीप दवे ने दी।

बैठक में उपसभापति भारती बुंडे, सदस्य प्रमिला मथरानी, स्वाति आखतकर, राजेन्द्र सोनकुसरे, मनोज गावंडे, शिक्षाधिकारी संध्या मेडपल्लीवार, क्रीड़ा निरीक्षक नरेश चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि महाराष्ट्र जिला परिषद शाला, आदिवासी शाला, महापालिका की शालाओं में मुफ्त में सुगंधित दूध देने का निर्णय राज्य शासन ने लिया है। विद्यार्थियों के लिए दूध की आपूर्ति भंडारा जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संस्था की आेर से की जाएगी।

उद्घाटन कल
राज्यस्तरीय योजना का उद्घाटन महानगर पालिका के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में 11 अगस्त को सुबह 10.30 बजे केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी के हाथों किया जाएगा। इस अवसर पर महापौर नंदा जिचकार तथा शहर के सांसद, विधायक व नगरसेवक उपस्थित रहेंगे। 

पहले होगी दूध की जांच
NMC स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले दूध की पहले जांच होगी। दूध की आपूर्ति भंडारा जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संस्था से होने वाली है। यहां से दूध आने के बाद जांच की जाएगी पश्चात बच्चों को दूध वितरित किया जाएगा। 

इसलिए फायदेमंद है सुगंधित दूध
उल्लेखनीय है कि आजकल अधिकांश बच्चे दूध पीना पसंद नहीं करते और उनके मां-बाप को चिंता रहती है। बच्चे सुगंधित दूध की मांग करते हैं। इससे माता-पिता को लगता है कि इससे उनके अंदर अधिक चीनी जाएगी किन्तु ‘यूनिवर्सिटी ऑफ वरमांट’ की डाक्टर रचेल के. जॉनसन के अनुसार आजकल अधिकतर बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप कैल्शियम नहीं मिल पा रहा है। इससे उन्हें आगे चल कर हड्डियों संबंधी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए बच्चे दूध में कॉफी, वनीला या चॉकलेट मिलाकर पीना चाहें तो इसमें कोई हर्ज नहीं है।

उनके अनुसार आजकल बच्चे दूध के स्थान पर कोल्ड ड्रिंक पीना अधिक पसंद करते हैं, जिससे शरीर में कैल्शियम की कमी हो सकती है। क्योंकि दूध से ही शरीर के लिए आवश्यक कैल्शियम का 75 प्रतिशत भाग प्राप्त हो सकता है।  इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए बच्चों को सुगंधित दूध देने की तैयारी की है।

 

Created On :   10 Aug 2018 2:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story