केंगरू किड्स प्री स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स-डे पर दिखा बच्चों का टैलेंट

Childrens Talent showing on the annual sports day in Kangaroo Kids Preschool
केंगरू किड्स प्री स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स-डे पर दिखा बच्चों का टैलेंट
केंगरू किड्स प्री स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स-डे पर दिखा बच्चों का टैलेंट

डिजिटल डेस्क,नागपुर। केंगरू किड्स प्री स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स-डे पर बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए बैलून रेस सहित कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमेंं बच्चों का टैलेंट सामने आया। बच्चों ने हाथों में रंग-बिरंगे गुब्बारे पकड़ कर दौड़ लगाई। बच्चे गुब्बारे पकड़ कर बहुत ही सुंदर व खुश लग रहे थे। कार्यक्रम भास्कर व्यास ग्राउंड में सुबह 9 बजे से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विंग कमांडर समीर गंगाखेडकर थे। स्कूल संचालिका नेहा अग्रवाल भी मौजूद थीं। उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाया और विजेताओं को सम्म्मानित किया। सेंटर हेड डाॅ. प्रीति कासलीवाल और हैंडराइटिंग एक्सपर्ट गणेश डंभारे भी मौजूद थे। 

बच्चों ने समां बांधा
स्पर्धाओं में विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा, जिसकी कार्यक्रम में उपस्थित पालकों और अतिथियों ने सराहना की। स्पोर्ट्स-डे के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य स्कूली बच्चों में खेल की भावना विकसित करना था, ताकि वह आगे चलकर विभिन्न खेलों में देश का नाम रोशन कर सकें। हैंडराइटिंग एक्सपर्ट गणेश डंभारे ने कहा कि हैंडराइटिंग व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने पैरेंट्स और बच्चों को हैंडराइटिंग के कुछ नमूने बताए। वहीं योग प्रशिक्षक धनश्री लेकुरवाले की टीम ने योग के बारे में बताया। प्ले ग्रुप के बच्चों ने ड्रिल से उपस्थितों को खूब लुभाया। छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों का अतिथियों और छात्र-छात्राओं ने तालियों से स्वागत किया। नृत्य प्रस्तुति को खूब पसंद किया गया। सभी विनर्स को गोल्ड, सिलवर और ब्रोंच मेडल से नवाजा गया। 

विभिन्न प्रतियाेगिताएं हुईं
कार्यक्रम में सबसे पहले रेस का आयोजन किया गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने अपना दमखम दिखाया। बच्चों को बैलून रेस, थ्री लेग्स रेस, बटर फ्फ्लाय, डिंकी कार रेस, फनी बनी कैरट रेस, बैलेंसिंग रिंग रेस, हर्डल रेस, सेंटा रेस, जैली फिश में बड़ा मजा आया। बच्चों को उछलते-गिरते, दौड़ते-भागते देख पैरेंट्स हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए। सबने कार्यक्रम को भरपूर इंजॉय किया। इसके अलावा योग सेशन भी हुआ। स्कूल चलें गीत प्रस्तुत किया गया। संगीत डांस आदि का आयोजन भी आनंददायक रहा। पैरेंटस के लिए भी रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

Created On :   30 Jan 2018 1:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story