चौरई विधायक ने रखी माचागोरा बांध से पेंच नदी में पानी छोडऩे की मांग

Chourai MLA kept demanding release of water from Machagora Dam to Pench River
चौरई विधायक ने रखी माचागोरा बांध से पेंच नदी में पानी छोडऩे की मांग
चौरई विधायक ने रखी माचागोरा बांध से पेंच नदी में पानी छोडऩे की मांग

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । चौरई विधायक चौधरी सुजीत सिंह गुरुवार को ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां ज्ञापन देकर उन्होंने माचागोरा बांध के गेट खोलकर पेंच नदी में पानी छोडऩे की मांग रखी है। पेंच नदी में 8 स्टाप डेम हैं। बाढ़ के दौरान सभी स्टाप डेम के गेट बह गए थे। जिससे नदी का पानी स्टाप डेम में नहीं ठहर पाया। अब रबी सीजन की फसलों की बोवनी कर किसान पानी का इंतजार कर रहे हैं। नदी का पानी बह जाने और स्टाप डेम खाली होने की वजह से किसानों को सिंचाई में दिक्कतें हो रही है। विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने डेम से नदी में पानी छोडऩे की मांग की है, ताकि किसान रबी सीजन में सिंचाई कर सकें। विधायक ने माइक्रो इरीगेशन से जमुनिया गांव के सभी किसानों को लाभ दिलाने की मांग भी रखी।
बोरी बांध बनाकर काम चला रहा विभाग
बाढ़ में स्टाप डेम के गेट बहने और समय रहते गेट बंद करना भूला जल संसाधन विभाग ने अब टेम्परेरी रास्ता निकाला है। पेंच नदी के स्टाप डेम पर बोरी बंधान किया गया है। हालांकि नदी में बहाव खत्म होने से इन स्टाप डेम का भरना कठिन हो गया है। स्थिति में किसान और जनप्रतिनिधि डेम से पानी छोडऩे की मांग कर रहे हैं।
स्टाप डेम के गेट लगाने अब तक नहीं हुआ टेंडर
स्टाप डेम के गेट लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया जल संसाधन विभाग अब तक नहीं कर पाया है। बिना टेंडर के ही विभाग ने कुछ स्थानों पर स्टाप डेम में गेट बोरियां लगाने का काम शुरू कर दिया है। जिले में जल संसाधन विभाग के कुल 29 स्टाप डेम हैं। जिसमें पेंच और कुलबहरा नदी के स्टाप डेम के गेट बंद कर दिए जाने के दावे भी विभाग के कार्यपालन यंत्री कर रहे हैं। बाकी जगह गेट नहीं लग पाए हैं।

Created On :   4 Dec 2020 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story