2024 के अंत तक एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करे सीआईएल : जोशी

CIL to achieve the target of producing one billion tonnes of coal by the end of 2024 - Joshi
2024 के अंत तक एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करे सीआईएल : जोशी
लक्ष्य 2024 के अंत तक एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करे सीआईएल : जोशी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कोल इंडिया इंडिया (सीआईएल) और उसकी सहायक कंपनियों से इस साल नवंबर के आखिर तक तापीय ऊर्जा संयंत्रों के पास कम-से-कम 18 दिनों की खपत के लिए कोयले का स्टॉक सुनिश्चित कराने के लिए हरसंभव प्रयास करने को कहा है। जोशी ने सीआईएल के 47वें स्थापना दिवस समारोह को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि सीआईएल वर्ष 2024 के अंत तक एक अरब टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य हासिल करे। उन्होने कोयला क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के सीएमडी को संशोधित लक्ष्य बनाने और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए विस्तृत रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कोयले की कीमतों में तीन गुना से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई, जिसके फलस्वरूप भारत में कोयले के आयात में 38 प्रतिशत की कमी आई है। साथ ही बिजली की मांग में 24 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है, जो मजबूत आर्थिक विकास का संकेत है।

दानवे ने उपलब्ध कोयला भंडार का उपयोग करने पर दिया जोर

इस मौके पर कोयला व खान राज्य मंत्री रावसाहेब पाटील दानवे ने देश में उपलब्ध कोयला के भंडार का उपयोग करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। दानवे ने हाल के देनों में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन और कोरोना महामारी के दौरान विशेष रूप से सामाजिक जिम्मेदारी क्षेत्र में किए गए प्रयासों के लिए सीआईएल को बधाई दी।
 

Created On :   1 Nov 2021 4:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story