- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सीआईएसएफ जवान ने खुद की राइफल से की...
सीआईएसएफ जवान ने खुद की राइफल से की खुदकुशी, मौके पर ही हो गई मौत

डिजिटल डेस्क परासिया/छिंदवाड़ा। वेकोलि पेंच क्षेत्र की विष्णुपुरी खदान में तैनात एक सीआईएसएफ के जवान ने सोमवार को अलसुबह खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। 26 वर्षीय जवान ने राइफल मुंह की टोडी पर रखकर चलाई। जिससे उसका भेजा उड़ गया है। घटना की सूचना मिलते ही रावनवाड़ा पुलिस, डीएसपी परासिया अनिल शुक्ला व सीआईएसएफ के अधिकारियों के साथ एडिशनल एसपी संजीव उईके ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरु की।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह 5 बजे अपनी पारी में विष्णुपुरी खदान चेकपोस्ट पर ड्यूटी में आया 26 वर्षीय सीआईएसएफ जवान एल. श्रीनिवास फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान सुबह लगभग 11.45 बजे गोली चलने की आवाज से उसके साथ ड्यूटी पर तैनात अन्य एक जवान चौंक गया। गोली एल.श्रीनिवास की एनसास राइफल से चली थी। गोली लगने से जवान का भेजा उड़ गया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह मामला खुद की राइफल से गोली लगने का प्रतीत हो रहा है। हालांकि रावनवाड़ा पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। मृतक का शव सुरक्षा के साथ सीआईएसएफ ने उसके गृहग्राम रवाना किया है।
पत्नी ने फोन पर सुनी गोली चलने की आवाज
सीआईएसएफ का जवान मृतक एल. श्रीनिवास तेलंगाना के करीमनगर राज्य का रहने वाला था। उसकी पोस्टिंग 2018 में डब्लूसीएल के पेंच क्षेत्र में की गई थी। जवान अपनी पत्नी और 9 माह के बच्चे के साथ शिवपुरी स्थित वेकोलि के क्वाटर में रहता था। घटना के समय मृतक लगभग 20 मिनट से अपनी पत्नी से ही बात कर रहा था। जैसे ही गोली चली मृतक की पत्नी ने फोन पर ही गोली की आवाज सुनी और तत्काल एक पड़ोसी महिला सहित सीआईएसएफ के अधिकारियों को फोन किया।
पत्नी के साथ तीन दिन से चल रहा था विवाद
पुलिस जांच में मृतक का पारिवारिक विवाद होने की बात सामने आ रही है। घटना के बाद यह बात सामने आई कि मृतक ने दो दिन पहले अपनी पत्नी के साथ शराब के नशे में विवाद कर मारपीट की थी। रविवार को भी मृतक का ड्यूटी ऑफ डे था। रविवार भी उसने शराब पी और पत्नी के साथ विवाद किया। उसका लगातार किसी बात पर पत्नी के साथ विवाद चल रहा था।
राइफल का लॉक सिस्टम सुरक्षित, मोबाइल लाना है मना
सीआईएसएफ के जवानों को सुरक्षा के लिए एनसास राइफल दी जाती है। राइफल का लॉक सिस्टम बहुत ही सुरक्षित होता है। गोली चलाने के लिए पहले राइफल का लॉक हटाया जाता है उसके बाद ही गोली चलाई जा सकती है। इस मामले की जांच में पुलिस आत्महत्या व दुर्घटना दो एंगल से जांच कर रही है। इसके अलावा जवानों को ड्यूटी पर मोबाइल लाना भी प्रतिबंधित है फिर भी जवान मोबाइल लेकर ड्यूटी पर पहुंचा था।
इनका कहना है-
सीआईएसएफ जवान की गोली लगने से मौत हुई है, मृतक ने खुदकुशी की है या यह एक दुर्घटना है, इसकी जांच की जा रही है।
संजीव उईके, एडिशनल एसपी छिंदवाड़ा।
Created On :   4 Jan 2021 11:00 PM IST