नाले के किनारे बसा अतिक्रमण तोड़ने पर नागरिकों ने किया विरोध

Citizens protested against breaking the encroachment on the banks of the drain
नाले के किनारे बसा अतिक्रमण तोड़ने पर नागरिकों ने किया विरोध
कार्रवाई नाले के किनारे बसा अतिक्रमण तोड़ने पर नागरिकों ने किया विरोध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हाईकोर्ट के आदेश में नदी, नाले बसे अतिक्रमण हटाने गए दस्ते का लक्ष्मी नगर में एक जगह िवरोध किया गया। उससे पहले आजाद हिंद नगर जयताला रोड पर नाले के किनारे बनाए गए सुरेंद्र शोभने, अशोक गुप्ता, विनोद बारंगे के अवैध निर्माणकार्य तोड़े गए। काॅसमॉस टाउन के पास आर. ए. पंडित का निर्माणकार्य तोड़ने दस्ता पहुंचने पर लोगों को जमा कर कार्रवाई का विरोध किया। विरोध बढ़ता देख कार्रवाई बंद कर दस्ता वापस लौट गया।

लकड़गंज जोन में पारडी, भांडेवाड़ी खाटीकपुरा में विकी शेंडे, गुणवंतराव लेंगे, हरिशचंद्र हलमारे, वच्छला हागोणे, सुधाकर चांभारे, रामू चौधरी, मुस्तफा पठान, भरत शाहू के अवैध निर्माण तोड़े गए। हनुमान नगर जोन में चंदन नगर के सुरेश रंगारी, जूनी शुक्रवार महावीर गार्डन के पास इंदुबाई मेश्राम, सुधीर लोणकर के िनर्माणकार्य हटाए गए। लक्ष्मी टॉकीज के पास सड़क और फुटपाथ पर लगाई गई दुकानों के अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई।  सिविल लाइंस जोन में आकाशवाणी चौक से जिलाधिकारी कार्यालय मार्ग पर समोसे तथा पाटोड़ी की दुकानों के अतिक्रमण हटाए गए। अतिक्रमण उपायुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में विनोद कोकार्डे, आनंद लामसुंगे, भास्कर मालवे, गोपाल नवघरे तथा अतिक्रमण तोडू दस्ते ने कार्रवाई की।
 

Created On :   10 Feb 2022 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story