फिर टला सिटी बस प्लान, भोपाल में निरस्त हुआ टेंडर

city bus plan canceled from bhopal again
फिर टला सिटी बस प्लान, भोपाल में निरस्त हुआ टेंडर
फिर टला सिटी बस प्लान, भोपाल में निरस्त हुआ टेंडर

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर में सिटी बस प्लान एक बार फिर ठंडे बस्ते में चला गया। भोपाल में चल रही टेंडर प्रक्रिया विभाग ने निरस्त कर दी है जिसके बाद दोबारा वहीं कार्रवाई करना होगा। सिटी बस संचालन के लिए दो कलस्टर के लिए टेंडर प्रक्रिया हुई थी जिसमें सिंगल टेंडर आने के कारण विभाग ने इसे निरस्त कर दिया है। मंगलवार को निकाय के पास इसकी सूचना आ गई है। इसके बाद अब निगम दोबारा कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। पिछले तीन सालों से सिटी बस प्रोजेक्ट की प्रक्रिया चल रही है जिसके बाद जैसे-तैसे टेंडर तक बात पहुंची थी लेकिन इसके निरस्त होने के बाद एक बार फिर मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। 

छिंदवाड़ा। शहर में सिटी बस प्लान एक बार फिर ठंडे बस्ते में चला गया। भोपाल में चल रही टेंडर प्रक्रिया विभाग ने निरस्त कर दी है जिसके बाद दोबारा वहीं कार्रवाई करना होगा। सिटी बस संचालन के लिए दो कलस्टर के लिए टेंडर प्रक्रिया हुई थी जिसमें सिंगल टेंडर आने के कारण विभाग ने इसे निरस्त कर दिया है। मंगलवार को निकाय के पास इसकी सूचना आ गई है। इसके बाद अब निगम दोबारा कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। पिछले तीन सालों से सिटी बस प्रोजेक्ट की प्रक्रिया चल रही है जिसके बाद जैसे-तैसे टेंडर तक बात पहुंची थी लेकिन इसके निरस्त होने के बाद एक बार फिर मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। 

जुलाई में कलस्टर हुआ था फाइनल

सिटी बस चलाने के लिए नगरनिगम की ओर से कुल चार कलस्टर तैयार किए गए है जिनमें से दो कलस्टर जुलाई में फाइनल हुए थे। ऑपरेटरों की सहमति के बाद अब इसमें टेंडर की प्रक्रिया चल रही थी। जो कलस्टर फाइनल हुआ है उसमें इन्टर और इन्टरा सिटी बस चलना है। इसके लिए रूट चार्ट भी तैयार हुआ है। सिटी बस संचालन के लिए अब दोबारा इन्हीं दो कलस्टरों के लिए बस आपरेटरों की सहमति लेना होगा। इसके बाद भोपाल में ही टेंडर प्रक्रिया होगी। इसके लिए दोबारा वहीं प्रक्रिया करना होगा, जिसमें दो से तीन माह का अतिरिक्त समय लग जाएगा।

Created On :   27 Sept 2017 6:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story