- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शहर के गार्डन अभी भी बंद-तुरंत शुरू...
शहर के गार्डन अभी भी बंद-तुरंत शुरू करें, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, नागपुर| शहर के उद्यान कई दिनों से बंद हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद जिलाधिकारी नागपुर ने राष्ट्रीय उद्यान, पर्यटन क्षेत्र, शाला, मंदिर, कॉलेज, बियर बार, होटल आदि नियम अंतर्गत शुरू करने के आदेश दिए थे, किन्तु आदेश के बाद भी नागपुर की जनता के लिए उद्यान नहीं खुले हैं। जनता को घूमने और खुली हवा में सांस लेने, योगासन, प्राणायाम करने के लिए उद्यान बंद हैं। यह नागपुर की जनता पर अन्याय है।
खुली हवा में नहीं ले पा रहे सांस
नागपुर विकास आघाड़ी के अध्यक्ष व शहर भाजपा उपाध्यक्ष भूषण दड़वे ने इस संबंध में जिलाधिकारी विमला आर. को निवेदन देते हुए कहा कि पुणे, वर्धा, मुंबई आदि स्थानों पर उद्यान शुरू किए गए हैं। अभी कोरोना संक्रमण कम हुआ है। डॉक्टर स्वास्थ्य के लिए खुली हवा में सांस लेने के लिए उद्यान में घूमने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन शहर के उद्यान बंद होने से घूमने में दिक्कतें आ रही हैं। दड़वे ने तत्काल उद्यान शुरू करने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया। विभागीय आयुक्त को भी मुख्यमंत्री के नाम निवेदन दिया गया। पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत को भी रविभवन में निर्णय लेकर नागपुर की जनता के साथ न्याय करने की मांग की गई।
Created On :   10 Feb 2022 6:36 PM IST