- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अपराधियों की धर-पकड़ में अहम है...
अपराधियों की धर-पकड़ में अहम है सिटी ऑपरेशन सेंटर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी सिटी ऑपरेशन सेंटर संचालित किया जा रहा है। इसकी सोमवार को सूचना व तकनीकी विभाग (आईटी) के प्रधान सचिव असीम गुप्ता और महाराष्ट्र सूचना व तकनीक विभाग के प्रबंध संचालक जयश्री भोज ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., नागपुर स्मार्ट सिटी की सीईओ भुवनेश्वरी एस. उपस्थित थे।
3600 कैमरे लगे हैं
निरीक्षण के दौरान असीम गुप्ता ने सिटी ऑपरेशन सेंटर द्वारा नागपुर शहर में लगाए गए 3600 कैमरे, सार्वजनिक घोषणा और अन्य व्यवस्था के बारे में संपूर्ण जानकारी ली। ई-गवर्नंेेस विभाग के महाव्यवस्थापक डॉ. शील घुले ने ऑपरेशन सेंटर के माध्यम से किए जाने वाले कामों की जानकारी ली। ऑपरेशन सेंटर के माध्मय से शहर में अपराधियों को जल्द पकड़ने के लिए और शहर में दुर्घटना होने पर उसकी तत्काल सूचना पुलिस विभाग को मिलती है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी इस केंद्र में से वाहनों पर नजर रखते हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर ऑनलाइन चालान भी करते हैं। इसके अलावा यातायात के नियम, स्वच्छता और कोई भी सार्वजनिक सूचना, जनजागृति करने के लिए चौक-चौक में स्पीकर की व्यवस्था की गई है।
की जाती है जनजागृति
डॉ. घुले ने कहा कि इसके माध्यम से शहर में प्रभावी तरीके से जनजागृति की जाती है। इस दौरान असीम गुप्ता और जयश्री भोज ने सिटी ऑपरेशन सेंटर को तकनीकी रूप से और किसी तरह अत्याधुनिक बनाया जा सकता है। इस पर मार्गदर्शन किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य वित्त अधिकारी नेहा झा, इंफ्रा व मोबिलिटी विभाग के महाव्यवस्थापक राजेश दुफारे, ई-गवर्नंेस विभाग के अनूप लाहोटी, कुणाल गजभिये, अपूर्वा फडणवीस आदि उपस्थित थे।
Created On :   5 April 2022 6:58 PM IST