न्यायपालिका की तीन इमारतों का सीजे ने किया ई-उद्घाटन

CJ inaugurates three judiciary buildings
न्यायपालिका की तीन इमारतों का सीजे ने किया ई-उद्घाटन
न्यायपालिका की तीन इमारतों का सीजे ने किया ई-उद्घाटन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल ने मंगलवार को एक बार फिर न्यायपालिका की तीन नई इमारतों का जबलपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में बैठकर ई उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील न्यायालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। रजिस्ट्रार जनरल आरके वाणी ने बताया कि सीजे श्री मित्तल ने रायसेन जिले की बेगमगंज सिविल कोर्ट व सेशन हाउस ग्वालियर के भवनों का उद्घाटन किया।  मुरैना के सबलगढ़ तहसील में प्रस्तावित निर्माणाधीन सिविल कोर्ट की इमारत का शिलान्यास भी इस अवसर पर किया गया। ई शिलान्यास व ई उद््घाटन  के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीशों ने ऑनलाइन शिरकत की। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। इसे  पूरे प्रदेश के न्यायपालिका से जुड़े कर्मियों, अधिकारियों ने देखा। श्री वाणी ने बताया कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके मित्तल इसके पूर्व भी लॉकडाउन की अवधि में 7 न्यायिक भवनों का एक साथ ई उद््घाटन सूचना तकनीक का उपयोग करते हुए कर चुके हैं।

 

Created On :   18 Jun 2020 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story