सीजेआई ने कहा़, अदालतो में फिलहाल भौतिक सुनवाई की संभावना नहीं 

CJI said, there is no possibility of physical hearing in courts right now
सीजेआई ने कहा़, अदालतो में फिलहाल भौतिक सुनवाई की संभावना नहीं 
सीजेआई ने कहा़, अदालतो में फिलहाल भौतिक सुनवाई की संभावना नहीं 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सीजेआई शरद अरविंद बोबडे ने आज जबलपुर में कहा कि अदालतो में फिलहाल भौतिक सुनवाई की संभावना नहीं है। इस संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह ली जा रही हैं। सीजेआई ने   यह बात हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल से कही है। इसके पूर्व दोपहर 2 बजे सीजेआई का जबलपुर आगमन हुआ। वे शनिवार शाम नर्मदा महाआरती में शामिल होंगे।सीजेआई सर्किट हाउस क्रमांक-एक में रात्रि विश्राम करेंगे। सीजेआई बोबडे  मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं, माँ नर्मदा के प्रति उनकी अपार श्रद्धा है। जिला प्रशासन ने सीजेआई के आगमन को लेकर उमाघाट में तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। महाआरती के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। ननि द्वारा महाआरती स्थल को सेनिटाइज कराया जाएगा। रविवार दोपहर 12 बजे मंडला के लिए रवाना होंगे, जहाँ से वे सड़क मार्ग से बाघों का दीदार करने के लिए खटिया कान्हा नेशनल पार्क जाएँगे। सीजेआई 20 अक्टूबर की अपरान्ह 3:30 बजे मंडला से नागपुर रवाना होंगे।
 

Created On :   17 Oct 2020 10:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story