दो गुटों में खूनी झड़प, 1 की मौत

clash between two groups, 1 died police arrested 13 people
दो गुटों में खूनी झड़प, 1 की मौत
दो गुटों में खूनी झड़प, 1 की मौत

डिजिटल डेस्क, अकोला। बालापुर नाके के पास स्थित सोपीनाथ नगर में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में जमकर झड़प हो गई।घटना में एक की मौत हो गर्ई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में पुराना शहर पुलिस ने देर रात दोनों गुटों के 13 आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटना से परिसर में दहशत का माहौल निर्माण हुआ है।

आधी रात की वारदात

पुलिस सूत्रों  के अनुसार बालापुर नाके के पास स्थित सोपीनाथ नगर में नागलकर तथा नवले गुट में बुधवार की रात 12 बजे के दौरान हुआ विवाद खूनखराबे तक पहुंच गया।  इस घटना में शैलेष अढाव पर फरसे से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। जबकि मारपीट में सागर पुर्णये, पार्षद पति अश्विन नवले, राहुल खड़सान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में घायलों  को उनके मित्रों तथा परिजनों ने शीघ्र ही उपचार के लिए पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने शैलेष अढाव को मृत घोषित कर दिया।

दबदबा बना रहे हैं गिरोह

बताया जाता है कि पुराना शहर में इन दिनों कुछ युवक गिरोह बनाकर अपना दबदबा निर्माण करने का प्रयास कर रहे हैं । बालापुर नाके के पास नागलकर तथा नवले गुट में पुरानी बात को लेकर कुछ युवक आपस में भिड़ गए देखते ही देखते दोनों गुटों के युवकों के बीच पुरानी बातों को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें एक को अपनी जान गंवानी पड़ी।

पुलिस अधिकारी टीम के साथ पहुंचे फौरन

घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक एम. राकेश कलासागर, अपर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर, शहर उपविभागीय अधिकारी उमेश माने पाटील, स्थानीय अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक कैलास नागरे, पुराना शहर पुलिस निरीक्षक गजानन पड़घन तत्काल वारदात स्थल पर पहुंच गए थे। पुलिस ने घटना स्थल पर पंचनामा कर आरोपियों की धरपकड़ आरंभ कर दी थी। इस घटना में पुलिस ने दोनों गुटों के लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर १३ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Created On :   14 Dec 2017 1:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story