शरारती ट्वीट के चलते 12वीं का छात्र पहुंचा सलाखों के पीछे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया के जरिए आकाशा एयर की उड़ान के जमीन पर गिरने की बात लिखना एक 18 वर्षीय छात्र को मंहगा पड़ गया। गुजरात के 12 वीं में पढ़ने वाले इस छात्र को मुंबई की एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छात्र ने ट्वीट कर लिखा था कि आकाशा एयर बोइंग 737 मैक्स गिर जाएगा। मामले में एयरलाइंस की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शरारत और आपराधिक अभित्रास के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद आईपी एड्रेस की जांच में पता चला कि ट्वीट गुजरात से सूरत से की गई थी। मुंबई पुलिस की टीम वहां पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि इस ट्वीट के जरिए वह किसी तरह की अफरा तफरी नहीं मचाना चाहता था बल्कि एयर लाइन के बारे में जानकारी हासिल करना चाहता था। उसे अंदाजा नहीं था कि सोशल मीडिया पर पोस्ट का यह नतीजा होगा कि पुलिस उस तक पहुंच जाएगी। पकड़े गए युवक की परीक्षाएं चल रहीं थी इसलिए उसे 27 मार्च को गिरफ्तारी के अगले ही दिन 5 हजार के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया गया।
Created On :   3 April 2023 9:32 PM IST