- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही...
स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां, लगते ही जमींदोज हो गए डस्टबिन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुए सर्वेक्षण के बाद हाल ही में उपराजधानी को 55वां स्थान हासिल हुआ है। पिछले साल 136 पायदानों से पिछड़ी संतरानगरी को 55वां स्थान हासिल होना नागपुर महानगर पालिका के लिए गौरव की बात है। इस उपलब्धि पर अधिकारी पीठ भी ठोक रहे हैं। नागपुर को मनपा स्वच्छता के मामले में देश के 10 चुनिंदा शहरों में से एक बनाना चाहती है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अनेक स्तर पर शहर को साफ सुथरा बनाने का प्रयास करना होगा।
इसी कड़ी में पिछले दिनों शहर भर में सड़क के किनारे व फुटपाथ पर ट्वीन डस्टबिन लगाए जाने थे। सड़कों व आसपास के इलाकों में कचरा न फैले इस उद्देश्य से इन डस्टबिन को लगाया गया है। 30 जनवरी को निजी एजेंसी वैद्य इंडस्ट्रीज को डस्टबिन लगाने का ठेका दिया गया था। शहर में कुल 1200 डस्टबिन लगाना था, जिसका कार्यादेश इस एजेंसी को 7 फरवरी को दिया गया। इसके बाद से डस्टबिन लगाने का काम शुरू हुआ।
कुछ इलाकों में लगाए गए डस्टबिन तेज हवा की मार नहीं सह सके और उखड़ गए। बीड़ीपेठ में हाल ही में बनाई गई सीमेंट सड़क के फुटपाथ पर लगाए गए डस्टबिन की यही स्थित है। पिछले कुछ दिनों से यह डस्टबिन सड़क पर पड़ा हुआ है तथा इस डस्टबिन का कचरा आसपास के परिसर में फैल रहा है।
कचरा संकलन की नहीं है व्यवस्था, देखभाल का है अभाव
ठेका कंपनी द्वारा फुटपाथ व सड़क के किनारे लगाए गए डस्टबिन का कुछ ही दिनों में जमींदोज होना इस कंपनी की कार्यप्रणाली पर संदेह व्यक्त करता है। बताया जाता है कि आनन-फानन में लगाए गए डस्टबिन की मजबूती को नजरअंदाज किया गया। यही कारण है कि कुछ डस्टबिन उखड़ गए और कुछ के डिब्बे फ्रेम से बाहर निकल आए। इन डस्टबिन में जमा कचरा संकलन करने की भी समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। कई दिनों से डस्टबिन से कचरा हटाया नहीं गया है जिससे परिसर में गंदगी फैल रही है। लगाए गए डस्टबिन के रखरखाव के मामले में भी लापरवाही बरती जा रही है।
Created On :   26 Jun 2018 2:50 PM IST