- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सफाई अभियान: वारकरियों को साथ लेकर...
सफाई अभियान: वारकरियों को साथ लेकर सरकार करेगी जन जागरण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंधश्रद्धा और गलत परंपरा पर आघात कर समताधिष्ठित समाज की रचना करने में अग्रसर वारकरी संप्रदाय ने अब स्वच्छता के पाठ पढ़ाने का संकल्प लिया है। गणतंत्र दिवस पर नागपुर से इस उपक्रम की पहल होगी। आगे चलकर संपूर्ण महाराष्ट्र में इसे अमल में लाने का वारकरी संप्रदाय ने तैयारी की है।
जनजागरण के लिए संतों का साथ
केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया है। संपूर्ण देश स्वच्छ करने का सपना साकार करने विविध उपाय योजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। योजनाओं का लाभ लेने तक यह अभियान सीमित रह गया। प्रत्यक्ष धरातल पर इसके अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं। स्वच्छता के प्रति लोगों के दिल में सकारात्मक भाव पैदा करने के लिए अब संतों का साथ लिया जा रहा है। नागपुर जिला परिषद ने वारकरी संप्रदाय से इस अभियान में शामिल होने का आग्रह किया। प्रशासन के आग्रह पर हामी भरते हुए गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी से यह अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया।
गांव-गांव में मार्गदर्शन
वारकरी संप्रदाय महाराष्ट्र में बड़ा संप्रदाय है। इसमें विविध जाति के लोग शामिल है। वारकरी संप्रदाय भगवान विष्णु का अवतार माने जाने वाले भगवान पांडुरंग या विट्ठल का भक्त है। संत मंडली भगवान पर श्रद्धा रख भजन, कीर्तन, प्रवचन से भक्तों का मार्गदर्शन करती है। यह संप्रदाय अंधश्रद्धा, गलत परंपरा का विरोध कर धर्म का प्रचार-प्रसार करता है। धर्म ध्वजा अपने कंधे पर लेकर चलने वाला यह संप्रदाय अब अस्वच्छता के विरोध में लड़ने के लिए तैयार हो गया है। प्रवचन, कीर्तन के माध्यम से गांव-गांव जाकर भक्तों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है।
जिप ने ली बैठक
वारकरी संप्रदाय का स्वच्छता अभियान में सहयोग लेने जिला परिषद के खेलकर सभागृह में बैठक हुई। इस अवसर पर जिप के जिला पानी व स्वच्छता मिशन में सहभागी होकर इस अभियान को सफल बनाने पर आम सहमति हुई। बैठक में विभाग की उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमिला जाखलेकर, मुख्य मार्गदर्शक सर्जेराव देशमुख, वारकरी साहित्य परिषद उपाध्यक्ष प्रदीप इंगले महाराज, भंडारा जिला अध्यक्ष वाघाये महाराज, स्वच्छता मिशन के कक्ष अधिकारी रवींद्र भालेराव, जिला प्रकल्प व्यवस्थापक विक्रांत इंगले, समन्वयक दिनेश मासोदकर उपस्थित थे।
अब हमारी जिम्मेदारी
प्रवचन, कीर्तन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने में प्रशासन ने मदद का हाथ मांगा है। वारकरी संप्रदाय इस कार्य में अपने-आप को झोंक देगा। स्वच्छ भारत अभियान को सफलता दिलाना अब हमारी जिम्मेदारी है। इसे पूरा करने के लिए वारकरी संप्रदाय कटिबद्ध है।
- शंकर कावले महाराज, अध्यक्ष, वारकरी साहित्य परिषद
Created On :   21 Jan 2019 11:20 AM IST