- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सालों से दूषित पड़े कुएं की लोगों ने...
सालों से दूषित पड़े कुएं की लोगों ने करवाई सफाई , प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में जलसंकट की स्थिति भयावह बनी हुई है लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं ऐसे में चक्रधर नगर के लोगों हालात से निपटने खुद तैयारी की और सालों से दूषित पड़े सार्वजनिक कुएं की सफाई की। बताया जाता है कि यहां के लोगों ने बार-बार प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया न प्रशासन ने ध्यान दिया और न ही जनप्रतिनिधि ने । प्रशासन की उदासीनता को देख क्षेत्रवासियों ने स्वयं खर्च से कुएं की सफाई करवा दी।
स्वयं के खर्च से करवाई सफाई
क्षेत्र निवासी ओमप्रकाश गुड़धे, राजू धवड़, विनोद काले, रवींद्र भुजाड़े, दीपक, आकाश सोनकुसरे, अशोक मोहोड़ समेत अन्य नागरिकों ने बताया कि यहां ता कुआं कई सालों से दूषित पड़ा था। कुएं की सफाई करवाने की मांग अनेक सालों से प्रशासन से की जा रही है, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा था। इस बार गत वर्षों की तुलना में पानी की समस्या ज्यादा विकराल बनी हुई है। प्रशासन को निवेदन देकर कुएं की सफाई करवाने की मांग की गई, लेकिन हर बार की तरह प्रशासन ने इस बार भी ध्यान नहीं दिया। कई बार क्षेत्र के पार्षदों को भी समस्या से अवगत कराया गया, मगर वे भी कुछ कर नहीं पाए। अंतत: नागरिकों ने अपने खर्चे से कुआं साफ करवा दिया। इससे पानी पीने योग्य हो गया है।
समय पर नहीं आते नल
लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी में क्षेत्र में समय पर नल नहीं आते हैं। अगर नल आ भी गए तो पानी की फोर्स इतना कम होता है या फिर समय इतना कम होता है कि, सभी लोगों को पानी नहीं मिल पाता है। कई बार नल नहीं आते तो लोगों को भारी परेशानी होती है। आरोप है कि टैंकर भी काफी अनुरोध करने के बाद प्रशासन द्वारा भेजे जाते हैं। एक टैंकर से पूरे क्षेत्र में जलापूर्ति करना मुमकिन नहीं है। इस समस्या से निपटने के लिए कुएं की सफाई करवाने की जरूरत पड़ने की बात नागरिकों ने बताई।
Created On :   31 May 2019 1:51 PM IST