अगले माह से स्कूलों में मनेगा स्वच्छता पखवाड़ा, विद्यार्थी राजदूत की होगी नियुक्ति 

Cleanliness week is to be celebrated in schools from next week
अगले माह से स्कूलों में मनेगा स्वच्छता पखवाड़ा, विद्यार्थी राजदूत की होगी नियुक्ति 
अगले माह से स्कूलों में मनेगा स्वच्छता पखवाड़ा, विद्यार्थी राजदूत की होगी नियुक्ति 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्कूलों में सितंबर महीने में स्वच्छ भारत पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े में स्वच्छता पर लक्ष्य केंद्रीत करने के लिए ‘विद्यार्थी राजदूत’ की नियुक्ति की जाएगी। 1 से 15 सितंबर के बीच स्वच्छ भारत पखवाड़ा मनाया जाएगा।

गुरुवार को राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सर्कुलर जारी किया। ‘स्वच्छता यह काम नहीं बल्कि अच्छी आदत है’ इस परिकल्पना के आधार पर विद्यार्थियों को साफ सफाई के बारे में जानकारी दी जाएगी। 1 सितंबर को सभी स्कूल व शिक्षा संस्थान में स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी। इसमें विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारी शामिल होंगे।

पखवाड़ा के पहले सप्ताह में स्कूल प्रबंधन समिति, अभिभावक व शिक्षकों की बैठक बुलाई जाएगी। विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्वच्छता का महत्व समझाया जाएगा। स्कूल और घर में साफ-सफाई के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। स्कूलों में विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावकों के लिए चित्रकला स्पर्धा और वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर स्वच्छ व सुव्यवस्थित परिसर व शौचालय के लिए स्पर्धा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा शिक्षक और विद्यार्थियों को स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ स्वच्छता पखवाड़ा की जानकारी देने के लिए आसपास की बस्तियों में जाना पड़ेगा। बस्तियों में गिला और सूखा कचरा के बारे में जागरूकता पैदा करना होगा। 

Created On :   16 Aug 2018 2:21 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story