- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फडणवीस का दावा विकास के नाम पर...
फडणवीस का दावा विकास के नाम पर रिकार्ड मतों से जीतेंगे प्रत्याशी, ज्योति बावनकुले ने भरा निर्दलीय फार्म
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज दक्षिण पश्चिम नागपुर सीट से अपना नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि जिले की सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे और यह जीत 2014 से बड़ी होगी। उन्होंने कहा कि नागपुर समेत राज्य में हुए विकास कार्य से लोग संतुष्ट है, देश की जनता को मोदी पर पूरा विश्वास है, जनता विकास पर वोट करेगी और रिकॉर्ड तोड़ मतों से भाजपा के सभी प्रत्याशी जीतेंगे।
भाजपा - शिवसेना को मिलेगी अभूतपूर्व सफलता
वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि राज्य में सेना भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिलने का दावा करते हुए कहा कि राज्य में गठबंधन की सरकार बनेगी। भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे को अगला सीएम घोषित करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हर पार्टी को अपनी राय रखने का अधिकार है, शिवसेना ने अपनी राय रखी है, हमें इस पर कोई एतराज नहीं है। नागपुर समेत पूरे राज्य में यूपी का परचम लहराएगा और अगला सीएम भाजपा का होगा दक्षिण पश्चिम से मुख्यमंत्री रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतेंगे, ऐसा दावा भी उन्होंने किया।
सियासी रैलियों में उमड़ा जनसैलाब, ट्रैफिक जाम से परेशान हुए लोग
विधानसभा चुनाव में अपनी सीट का दावा करने के लिए शुक्रवार को विभिन्न पक्षों के राजनेताओं की रैली संविधान चौक से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जिसमें केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भी शामिल थे। ढोल, बाजे के साथ निकली रैलियों में बीजेपी के रैली का दबदबा बना रहा। वही कांग्रेस की रैली भी पीछे नहीं रही। हालांकि दिनभर चले शक्ती प्रदर्शन के चलते आम आदमी हलाकान होते नजर आए। जगह-जगह बेरीकेट्स लगाकर रास्तों को बंद किया गया था। जिससे बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती रही। संविधान चौक से आकाशवानी चौक को सुबह से रस्सी व बेरीकेट्स की साहायता से बंद कर रखा था। रैलियों के कारण यहां सड़कों पर पैदल चलनेवालों की इतनी भीड़ बढ़ गई थी, कि बड़े वाहनों को यहां से पास होने के लिए भार दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मीठा नीम दरगाह की ओर भी रास्ता कुछ देर के लिए बंद किया जा रहा था। जिससे वाहनों की भीड़ लगते देखी गई।
इसके अलावा पुलिस ने नेताजी के लिए रास्ता खोला। दरअसल मध्य नागपुर से भाजपा विधायक विकास कुंभारे जब भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दर्ज करने के बाद बाहर आए और अपने समर्थकों को वाहन लाने के लिए कहा। जब उन्हें बताया गया कि रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया गया है, तो उन्होंने समर्थक को उसी रास्ते वाहन लाने के लिए कहा। उनकी गाड़ी नंबर MH49 ए एस 2700 के लिए बंद रास्ता खोला गया।
1423 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, अब तक 1792 मैदान में उतरे
इससे पहेल गुरुवार तक 1423 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील, युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे, विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे, मुंबई राकांपा अध्यक्ष नवाब मलिक, पूर्व मंत्री नसीम खान, जीतेंद्र अव्हाण, पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा आदि शामिल हैं। अब 1792 लोगों अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक सोलापुर की मालशिरस सीट से एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। मुंबई की 36 सीटों के लिए अब तक 110 लोगों ने नामांकन किया है। आज नामांकन के लिए अंतिम तिथि है।
उधर चंद्रशेखर बावनकुले की पत्नी ज्योति बावनकुले ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कामठी से नामांकन भरा है। इस दौरान उनके समर्थक मौजूद थे। नामांकन पत्रों की जांच 5 अक्टूबर होगी, जबकि 7 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। महाराष्ट्र में आठ करोड़ 95 लाख मतदाताओं के लिए 95,473 मतदान केंद्र बनाए हैं।
निर्दलीय उम्मीदवार रमेश पुणेकर के साथ विवाद की स्थिती
निर्दलीय उम्मीदवार रमेश पुणेकर और पुलिस के साथ विवाद की स्तिथी बनी। कांग्रेस पार्षद रमेश पुणेकर मध्य नागपुर से निर्दलीय के रूप में नामांकन भरने जब जिलाधीश कार्यालय पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया। पुलिस का कहना था की आपके साथ 5 लोग नहीं जा सकते, जब वे अपने 5 समर्थकों के साथ भीतर जाने लगे, तो उन्हें जाने से रोका गया। इसके बाद उनका एक समर्थक बाहर ही रहा और वे अपने 4 समर्थकों के साथ भीतर जाने लगे तो फिर वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका, इसी बीच पुणेकर और पुलिस के साथ शाब्दिक विवाद हुआ। पुणेकर का आरोप था की सत्ता पक्ष के आगे प्रशासन झुक गया है। बीजेपी उम्मीदवारों के साथ कितने भी लोग आएं, तो चल जाता है, लेकिन हमारे साथ 5 भी आए, तो पुलिस वाले बर्दाश्त नहीं करते।
Created On :   4 Oct 2019 1:36 PM IST