निर्दलीय उम्मीदवार रमेश पुणेकर के साथ विवाद की स्थिती
निर्दलीय उम्मीदवार रमेश पुणेकर और पुलिस के साथ विवाद की स्तिथी बनी। कांग्रेस पार्षद रमेश पुणेकर मध्य नागपुर से निर्दलीय के रूप में नामांकन भरने जब जिलाधीश कार्यालय पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया। पुलिस का कहना था की आपके साथ 5 लोग नहीं जा सकते, जब वे अपने 5 समर्थकों के साथ भीतर जाने लगे, तो उन्हें जाने से रोका गया। इसके बाद उनका एक समर्थक बाहर ही रहा और वे अपने 4 समर्थकों के साथ भीतर जाने लगे तो फिर वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका, इसी बीच पुणेकर और पुलिस के साथ शाब्दिक विवाद हुआ। पुणेकर का आरोप था की सत्ता पक्ष के आगे प्रशासन झुक गया है। बीजेपी उम्मीदवारों के साथ कितने भी लोग आएं, तो चल जाता है, लेकिन हमारे साथ 5 भी आए, तो पुलिस वाले बर्दाश्त नहीं करते।