- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- खुद अपनी आय का जरिया बढ़ाए NMC : CM...
खुद अपनी आय का जरिया बढ़ाए NMC : CM फडनवीस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी से सीएम क्या हुए हर एक अनुदान के लिए उन पर ही निर्भर रहने की मनपा की आदत बनती जा रही है। इस बात सीएम फडनवीस में तंग आते दिखाई दे रहे हैं। इसीलिए NMC को उन्होंने दो टूक सलाह देते हुए कहा कि हर बार अनुदान बढ़ाने की मांग करने से काम नहीं चलेगा। मनपा को अपनी आय बढ़ानी होगी, इसके लिए उसे अपनी प्रॉपर्टी की समीक्षा करने की आवश्यकता है। संतरानगरी स्थित मुख्यमंत्री निवासी रामगिरि में आयोजित बैठक में चर्चा के दौरान उन्होंने ये बात कही। इस दौरान जीएसटी के मिलने वाले अनुदान को बढ़ाने का विषय रखा गया ।
समय एक जैसा नहीं होता,यह न भूलें
मुख्यमंत्री फडनवीस ने इशारों ही इशारों में कह दिया कि आज आपके शहर का मुख्यमंत्री है, इसलिए बार-बार अनुदान बढ़ाने की मांग कर रहे हो, लेकिन हर समय एक जैसा नहीं होता है, इसलिए आय के स्रोत बनाने पर ध्यान दो। बैठक में प्रमुख रूप से पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक गिरीश व्यास, कृष्णा खोपड़े, सुधाकर देशमुख, विकास कुंभारे, सुधाकर कोहले, डॉ.मिलिंद माने, उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, मनपा सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव प्रवीण परदेशी, नगर विकास विभाग प्रधान सचिव मनीषा म्हैसकर, प्रधान सचिव नितीन करीर, मनपा आयुक्त अश्विन मुदगल, जिलाधिकारी सचिन कुर्वे उपस्थित थे।
मनपा के पास आय के स्रोत कम
गौरतलब है कि मनपा को शुरुआत में जब जीएसटी अनुदान कम दिया गया तो मनपा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उसे बढ़ाने की मांग की थी, जिसे बाद में बढ़ाया भी गया, लेकिन फिर उतना ही कर दिया गया। एक ओर मनपा के पास आय के स्रोत कम हैं तो वहीं दूसरी ओर अनुदान में मिलने वाली राशि भी अपेक्षा से कम है। यही वजह है कि मनपा खुद को आर्थिक संकट से बाहर नहीं निकाल पा रही है।
घर बनाने की योजना को रफ्तार दें
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को घर देने की योजना में कम कीमत पर बनाए जाने वाले 4 हजार घरों का निर्माण कार्य तुरंत शुरू किया जाए। इतना ही नहीं, एक साल में पूरा काम हो जाए। इस बात का ध्यान रखना होगा। 36 जगह बनने वालों इन घरों से रास्ते से निकलने वालों लोगों को परेशानी न हो, इसका भी ध्यान दें।
भूमि अधिग्रहण करने वालों को देंगे एफएसआई
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 1800 हेक्टेयर जगह अधिग्रहण करने की बात बताई जा रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग, जिनकी आधी जगह अधिगृहीत की गई है, उन्हें उतनी जगह के लिए एफएसआई बढ़ाकर दिया जाएगा।
Created On :   15 Nov 2017 11:55 AM IST