- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अंतिम दौर में मेट्रो का ड्रीम...
अंतिम दौर में मेट्रो का ड्रीम प्रोजेक्ट, 30 सितंबर को सीएम फडणवीस दिखाएंगे हरी झंडी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के ड्रीम प्रोजेक्ट मेट्रो की यात्रा अनोखी तो होगी। इसके अलावा पेसेंजर क्रिकेट सहित राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की विविध स्पर्धाओं का लाइव टेलिकास्ट कोच में लगी स्क्रीन पर देख सकेंगे। टीवी पर कार्यक्रम, फिल्में भी दिखाई जाएंगी। मनोरंजन की सुविधा के साथ संकट के समय यात्री सीधे मेट्रो रेलवे ऑपरेटर से संपर्क भी कर सकेंगे।
गौरतलब है कि महामेट्रो के व्यवस्थापकीय संचालक बृजेश दीक्षित ने मेट्रो रेल के खापरी से विमानतल दक्षिण परिसर में 5.04 किमी के ट्रायल रन की तैयारी की समीक्षा मिहान डिपो में की। इस मौके पर उन्होंने मेट्रो के बारे में कई जानकारी दीं। मिहान डिपो में मेट्रो रेलवे को OHE केबल पर शुरू करने की जांच की गई। शनिवार 30 सितंबर को खापरी से विमानतल तक के ट्रायल रन को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी हरी झंडी दिखाएंगे। व्यवस्थापकीय संचालक दीक्षित ने कहा कि मेट्रो डिब्बे में आपदा के समय मेट्रो रोकने के लिए इमरजेंसी पुश बटन की सुविधा है। इसके अलावा एक डिब्बे में 4 CCTV कैमरे लगे हैं।
इसके अलावा अगला स्टेशन, गंतव्य स्टेशन आदि की जानकारी देने वाली स्क्रीन भी लगाई गई है। टीवी की स्क्रीन पर विज्ञापन दिखेंगे। इससे महामेट्रो को आय की अपेक्षा है। खापरी से विमानतल तक फिलहाल मेट्रो रेलवे 25 किमी की रफ्तार से जाएगी,लेकिन प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद 80 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी। दीक्षित ने बताया कि मेट्रो रेलवे प्रोजेक्ट का 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। खर्च की तुलना में अब तक 32 प्रतिशत निधि खर्च हुई है। 8660 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पर इससे कम खर्च करने का लक्ष्य है। कुल खर्च में से 10 प्रतिशत निधि की बचत करने पर जोर दिया जा रहा है।
एक बार में 950 यात्री कर सकेंगे ट्रैवल
3 डिब्बों में कुल 950 यात्री एक समय में यात्रा कर सकेंगे। प्रत्येक डिब्बे में 5 सीट गर्भवती महिला, बुजुर्ग, मरीज, दिव्यांगों के लिए आरक्षित रहेंगी। मेट्रो में केवल एक ही ऑपरेटर रहेगा। मेट्रो रेलवे में चढ़ने के लिए दिव्यांगों के लिए दो व्हीलचेयर की सुविधा रहेगी। खापरी, विमातनल, दक्षिण विमानतल स्टेशन दिसंबर तक तैयार होगा। जिस कारण दिसंबर के अंतिम सप्ताह से सामान्य नागरिकों को भी मेट्रो रेलवे से पांच किमी तक यात्रा करना संभव हो सकेगा। कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सर्विसेस की अनुमति भी इस बीच मिल जाएगी।
महाकार्ड भी बनेगा
मेट्रो रेलवे से यात्रा के लिए महाकार्ड का लोकार्पण शनिवार को किया जाएगा। इस कार्ड के कारण नागरिकों को मेट्रो यात्रा के अलावा महानगरपालिका की आपली बस से यात्रा, पार्किंग शुल्क भी देना संभव होगा। वरिष्ठ नागरिकों के अत्याधुनिक टिकटों की सुविधा रहेगी। महाकार्ड के लिए DPR में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था, लेकिन साढ़े 3 लाख यात्री रोजाना यात्रा करेंगे। इसका विचार करते हुए अलग-अलग बैंकों के लिए निविदा निकाली गई है। इससे महामेट्रो के 200 करोड़ रुपए बचेंगे। इसके अलावा 30 करोड़ मिलेंगे।
पुणे में मेट्रो का काम शुरू
वहीं 6 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गुरूवार से पुणे मेट्रो परियोजना के काम की प्रत्यक्ष रूप से शुरुआत हुई। जिले के अभिभावक मंत्री गिरीष बापट ने पौड़ रोड पर काम का शुभारंभ किया। दरअसल पुणे मेट्रो परियोजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 दिसंबर 2016 में किया था। उसके बाद मेट्रो के पहले चरण स्वारगेट से पिंपरी चिंचवड़ तक के मार्ग का काम 3 महीने पहले ही शुरू कर दिया गया। दूसरे चरण वनाज से रामवाड़ी तक मार्ग का काम अब तक शुरू नहीं किया गया था। इसलिए इसके शुरू होने का इंतजार सभी को था।आखिरकार गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पौड़ रोड पर आयोजित किए गए विशेष समारोह में अभिभावक मंत्री बापट ने काम का शुभारंभ किया। बापट ने कहा कि आगामी समय में मेट्रो परियोजना का काम जल्द गति से किया जाएगा। काम तय समय में ही पूरा किया जाएगा। उसमें किसी भी प्रकार की रूकावट नहीं आएगी।

Created On :   29 Sept 2017 10:59 AM IST