- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- CM fadnavis's taunt on Pawar - just could not get wet in the rain
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएम का पवार पर तंज - बस बारिश में भीग नहीं सके, पीछे रह गए हम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चुनाव प्रचार के दौरान बारिश में भीगना पड़ता है। इस मामले मे हमें अनुभव नहीं था। देवेंद्र फडणवीस ने यह कह कर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर व्यंग्य कसा है। मंगलवार को अपने सरकारी आवास वर्षा पर पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने यह बात कही। बीते विधानसभा चुनाव के दौरान पवार ने सतारा में बारिश में भीगते हुए भाषण दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ था। अब चुनाव परिणाम आने के बाद माना जा रहा है कि पवार को इसका लाभ मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान बारिश में भीगने के मामले में हम पीछे रह गए।
हमारे साथ 15 निर्दलिय विधायक
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक 10 निर्दलिय विधायकों ने हमारा समर्थन किया है। मुझे उम्मीद है कि यह संख्या 15 तक पहुंचेगी। खराब चुनाव परिणाम के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि पिछली बार सभी सीटों पर लड़ कर हमने 122 सीट जीती थी। इस बार उसकी आधी सीट पर चुनाव लड़ कर 105 सीट जीती हैं, यह बहुत अच्छा स्ट्राईक रेट है। हम कहीं फेल नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों (पत्रकारों) को हर बार सरप्राईज (आश्चर्यचकित) किया है, इस बार भी करुंगा।
इस लिए कम हुआ चुनाव खर्च
बीते विधानसभा चुनाव में फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से भाजपा उम्मीदवार थे। उन्होंने अपना चुनाव खर्च सिर्फ 2 लाख 79 हजार रुपए बताया है। इतने कम चुनाव खर्च के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में केवल एक रोड शो करने गया था। चुनाव प्रचार के दौरान मैं वहां ज्यादा जा नहीं सका इस लिए चुनाव खर्च कम हुआ। उन्होंने कहा कि अभी यह चुनाव खर्च का फाईनल आकड़ा नहीं है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार विधानसभा चुनाव में एक उम्मीदवार 27 लाख रुपए तक खर्च कर सकता है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा उपचुनाव में उदयनराजे की हार, पवार बोले - सातारा राजगद्दी का सम्मान कायम रखना भी जरुरी
दैनिक भास्कर हिंदी: राऊत ने कहा- महाराष्ट्र से माफी मांगे अजित पवार, बागियों को भाजपा ने किया निष्कासित
दैनिक भास्कर हिंदी: अजित पवार का दावा, पृथक विदर्भ राज्य बनाने वाले थे मुख्यमंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: मनी लॉन्ड्रिंग: शरद पवार बोले- किसी ने जेल भेजने की योजना बनाई है तो स्वागत करता हूं