- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जल संधारण को जन आंदोलन बनाने के लिए...
जल संधारण को जन आंदोलन बनाने के लिए सभी दलों की एकजुटता जरूरी - सीएम फडणवीस

डिजिटल डेस्क, पुणे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि जल संधारण को सफल बनाने के लिए सियासी पार्टियों की एकजुटता बहुत जरूरी है। अगर आपसी विवाद किनारे करके सभी दल ग्रामीण स्तर पर एक साथ आएं तो ही ये जन आंदोलन बन सकता है। जल संधारण को जनता का आंदोलन बनाकर ही खेती की मुश्किलों को खत्म किया जा सकता है।
फडणवीस ने ये बातें पानी फाउंडेशन द्वारा पुणे के श्री शिव छत्रपति क्रीड़ा संकुल में सत्यमेव जयते वॉटर कप प्रतियोगिता 2018 के पुरस्कार वितरण समारोह में कही। उनकी पत्नी अमृता फडणवीस, जलसंधारण मंत्री राम शिंदे, जल संधारण राज्यमंत्री विजय शिवतरे, पानी फाउंडेशन के प्रमुख और फिल्म अभिनेता आमिर खान, उनकी पत्नी किरण राव, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे और कांग्रेस के नेता राधारकृष्ण विखे पाटील भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
समारोह में मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र के गठन से लेकर अब तक सिंचाई की सुविधा बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाई गईं, लेकिन खेती की सूरत बहुत ज्यादा नहीं बदली। इन सब की राशि कहां गई? जलसंधारण के लिए जो काम पानी फाउंडेशन कर सकता है, वह सरकार क्यों नहीं कर सकती। उस पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि मेरे मित्र ठाकरे के मन में जो सवाल आया है, उसका जवाब देता हूं। इतने सालों तक जलसंधारण के कार्य इसलिए नहीं हो सके कि गांव स्तर पर कई राजनीतिक गुट बने होते हैं, जो किसी भी काम के लिए एक साथ नहीं आ पाते हैं। जलसंधारण का काम केवल सरकार का नहीं बल्कि इसमें लोगो की सहभागिता भी जरूरी होती है। जल संधारण जनता का आंदोलन बनना चाहिए। ये लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बनना चाहिए।
टाकेवाड़ी आंधली गांव को प्रथम पुरस्कार
वॉटर कप प्रतियोगिता में 75 लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार सातारा जिले के माण तहसील स्थित टाकेवाड़ी आंधली गांव को मिला। वहीं, 25 लाख रुपए का दूसरा पुरस्कार माण तहसील के भांवड़ली और बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ा तहसील स्थित मोताला गांव को मिला। तीसरे स्थान पर बीड़ जिले की आष्टी तहसील का आनंदवाड़ी और नागपुर की नरखेड़ तहसील का उमठा गांव रहे। इन्हें 20 लाख रुपए मिले।
विजेता गांवों को मिलेगी विशेष मदद
फडणवीस ने कहा कि सामान्य व्यक्तियों की इच्छाशक्ति से ही बड़े परिवर्तन होते हैं और यहीं काम आमिर खान ने किया है। उन्होंने सामान्य लोगों को साथ लेकर इतने असामान्य काम को अंजाम दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आंदोलन को और मजबूती देने के लिए विजेता गांवों को मुख्यमंत्री सहायता निधि से विशेष मदद की जाएगी।

Created On :   13 Aug 2018 1:36 PM IST